Moto G54 5G vs Realme Narzo 60x 5G: दोनों फोन्स की हुई launching, देखें India Price

Moto G54 5G vs Realme Narzo 60x 5G: दोनों फोन्स की हुई launching, देखें India Price
HIGHLIGHTS

Moto G54 5G स्मार्टफोन को प्लास्टिक बैक के साथ लॉन्च किया गया है, इसमें 3 कलर ऑप्शन हैं।

Realme Narzo 60x 5G स्मार्टफोन देखने में हूबहू Realme 11x के जैसा लगता है।

Moto G54 5G vs Realme Narzo 60x 5G: दोनों में एक जैसी डिस्पले अलग अलग साइज़ में।

आज का एक दिन एक खास दिन कहा जा सकता है क्योंकि आज Motorola और Realme की ओर से एक एक स्मार्टफोन को India के बाजार में Launch किया गया है। Motorola की ओर से Moto G54 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया है, हालांकि Realme ने अपने Realme Narzo 60x 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। दोनों ही फोन्स को एक जैसे Price के साथ Indian market में उतारा गया है। आज मैं इन दोनों ही नए नवेले स्मार्टफोन्स के बीच तुलना करके आपको बताने वाला हूँ कि कौन सा फोन आपके लिए बेहतर रहने वाला है। 

यह भी पढ़ें: G20 Summit: अगर इस्तेमाल किया ये Top Class App तो कहीं नहीं आएगी कोई दिक्कत

Moto G54 5G VS Realme Narzo 60x 5G: Price in India and Sale details

Moto G54 5G स्मार्टफोन को India में launch कर दिया गया है। इस फोन की शुरुआती कीमत 15999 रुपये है। हालांकि फोन पर ICICI Bank Cards पर 1500 रुपये का डिस्काउंट भी मिल रहा है, जिसके बाद फोन की कीमत मात्र 14499 रुपये रह जाती है। 

इसके अलावा, अगर Realme Narzo 60x 5G स्मार्टफोन की चर्चा करें तो इस फोन को 12999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। इसके साथ 1000 रुपये का कूपन भी मिलता है। इसके बाद फोन की कीमत 11999 रुपये रह जाती है। यह फोन Amazon India और Realme की आधिकारिक स्टोर पर सेल के लिए आने वाला है। Realme Narzo 60x 5G First Sale 15 सितंबर को होने वाली है। 

Moto G54 5G VS Realme Narzo 60x 5G: Design and Built

Moto G54 5G स्मार्टफोन को एक मॉडर्न Moto G Series Design के साथ पेश किया गया है। हालांकि इसमें Plastic Back मिल रहा है, फोन को 3 अलग अलग रंगों में मिलने वाला है। फोन को Mint Green, Blue और Pearl Blue color में खरीद सकते हैं। स्मार्टफोन में एक स्क्वेर कैमरा आइलैंड मिलता है। इसमें ही आपको डुअल कैमरा सेटअप मिल जाता है। इसके अलावा LED फ्लैश भी इसी में है। बैक सेंटर में Motorola Brading है। हालांकि Front पर फोन में एक पंच-होल कटआउट है, इसमें सेल्फ़ी कैमरा मिलता है। Moto G54 5G में IP54 Rating भी मिलती है। 

Moto G54 5G VS Realme Narzo 60x 5G: Design and Built

यह भी पढ़ें: Upcoming Phone: Nokia जल्द ला रहा तगड़ी Battery Life वाला तोडू 5G Smartphone, Fastastic है डिजाइन

हालांकि अगर हम Realme Narzo 60x 5G स्मार्टफोन की बात करें तो यह Realme 11x के जैसा लगता है। इसी को देखकर ऐसा भी कहा जा रहा है कि Realme Narzo 60x 5G स्मार्टफोन Realme 11x का ही रीब्रांडेड वर्जन है। इस फोन में भी प्लास्टिक बैक है, हालांकि यह डुअल टोन डिजाइन में आता है। फोन बॉटम लेफ्ट कॉर्नर पर आपको Narzo ब्रांडिंग नजर आने वाली है। इसके अलावा फ्रन्ट पर आपको एक पंच-होल कटआउट सेल्फ़ी के लिए मिलता है। 

Moto G54 5G VS Realme Narzo 60x 5G: Display

Moto G54 5G स्मार्टफोन में एक 6.5-इंच की IPLS LCD डिस्पले मिलती है, यह FHD+ रेजोल्यूशन के साथ आती है, इसमें आपको 120Hz रिफ्रेश रेट भी मिलता है। फोन को एंड्रॉयड 13 पर लॉन्च किया गया है। 

इसके अलावा Realme Narzo 60x 5G का डिस्पले बिल्कुल ऊपर वाले फोन के जैसा ही है। हालांकि इसका साइज़ अलग है। यह स्मार्टफोन एक 6.72-उंच की डिस्पले से लैस है। फोन को एंड्रॉयड 13 के साथ Realme UI 4.0 पर पेश किया गया है। 

Moto G54 5G VS Realme Narzo 60x 5G: Hardware and Battery Details 

Moto G54 5G स्मार्टफोन एक मात्र ऐसा स्मार्टफोन है जो MediaTek Dimensity 7020 प्रोसेसर पर लॉन्च किया गया है, इसके अलावा फोन में 12GB रैम और 256GB स्टॉरिज सपोर्ट भी है। फोन में एक 6000mAh की बैटरी भी मिलती है जो 33W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है। 

यह भी पढ़ें: तोडू फीचर वाले Galaxy A54 और Galaxy A34 पर Huge Discount! देखें New Price

Moto G54 5G VS Realme Narzo 60x 5G: Camera Details

वहीं Realme Narzo 60x 5G स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर मिलता है। इसमें 6GB तक की रैम और 128GB स्टॉरिज मिलती है। फोन में एक 5000mAh की बैटरी 33W की फास्ट चार्जिंग से लैस है। 

Moto G54 5G VS Realme Narzo 60x 5G: Camera Details

Moto G54 5G स्मार्टफोन में एक डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। इस फोन में एक 50MP का कैमरा OIS के साथ मिलता है। फोन में एक 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिलता है। फोन में एक 16MP का सेल्फ़ी कैमरा भी है। 

Realme Narzo 60x 5G स्मार्टफोन में भी दो कैमरा मिलते हैं। इस फोन में भी एक 50MP का प्राइमेरी कैमरा और एक 2MP का डेप्थ सेन्सर मिलता है। फोन में एक 8MP का सेल्फ़ी कैमरा मिलता है। 

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo