India में Launch हुआ Motorola का 6000mAh बैटरी वाला Powerful Smartphone, इन फोन्स से होगी भारी टक्कर

Updated on 22-Oct-2023
HIGHLIGHTS

मोटोरोला ने अपनी बजट-फोकस्ड Moto G-series में एक नया 5G स्मार्टफोन Moto G54 5G शामिल किया है।

Moto G54 5G दो स्टोरेज ऑप्शंस में आता है जिनमें से 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपए रखी गई है।

स्मार्टफोन की सेल 13 सितंबर से फ्लिपकर्त, कंपनी की वेबसाइट और लीडिंग रिटेल स्टोर्स पर शुरू होगी।

मोटोरोला ने अपनी बजट-फोकस्ड Moto G-series में एक नया 5G स्मार्टफोन Moto G54 5G (Is Moto G5 5G?) शामिल किया है। मोटोरोला के अनुसार यह स्मार्टफोन उन ग्राहकों के लिए बनाया गया है जो 5G कनेक्टिविटी, स्मूद गेमिंग एक्सपीरियंस, बड़ी बैटरी, फास्ट चार्जिंग और डिसेन्ट कैमरा के साथ एक पॉवरफुल बजट स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं। यह फोन Redmi 12 5G और Realme 11x 5G का एक तगड़ा प्रतिस्पर्धी है।

यह भी पढ़ें: तोडू फीचर वाले Galaxy A54 और Galaxy A34 पर Huge Discount! देखें New Price

Moto G54 5G: Price in India, Moto G54 5G India Launch, Moto G54 5G offer and Sale Details

Moto G54 5G (Is Moto G compatible with 5G?) दो स्टोरेज ऑप्शंस में आता है जिनमें से 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपए रखी गई है, जबकि दूसरा वेरिएंट 12GB रैम + 256GB स्टोरेज के साथ 18,999 रुपए में आया है।

पहली सेल में बैंक ऑफर के तहत आप Moto G54 (What is the price of Moto G 5G?) के बेस वेरिएंट को 14,499 रुपए की प्रभावी कीमत में खरीद सकते हैं। इसी तरह 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वर्जन को लॉन्च ऑफर समेत 17,499 रुपए में अपना बनाया जा सकता है। स्मार्टफोन की सेल 13 सितंबर से फ्लिपकर्त, कंपनी की वेबसाइट और लीडिंग रिटेल स्टोर्स पर शुरू होगी। Moto G54 को तीन कलर ऑप्शंस मिडनाइट ब्लू, पर्ल ब्लू और मिंट ग्रीन में खरीदा जा सकता है।

यह भी पढ़ें: Upcoming Phone: Nokia जल्द ला रहा तगड़ी Battery Life वाला तोडू 5G Smartphone, Fastastic है डिजाइन

Moto G54 5G में क्या है खासियत?

Moto G54 5G में 6.5-इंच LED डिस्प्ले दी गई है जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 1000 निट्स पीक ब्राइटनेस, HDR10 और फुल FHD+ (2400×1080) रिज़ॉल्यूशन ऑफर करती है। इस डिस्प्ले को पांडा ग्लास का प्रोटेक्शन दिया गया है। यह डिवाइस मीडियाटेक डायमेंसिटी 7020 चिपसेट के साथ आने वाला G-series का पहला फोन है।

इसके अलावा यह हैंडसेट एंड्रॉइड 13-आधारित सॉफ्टवेयर पर काम करता है, हालांकि कंपनी ने इसमें एंड्रॉइड 14 अपडेट देने का वादा किया है। जहां तक कैमरा की बात है Moto G54 5G के बैक पर 50MP OIS मेन कैमरा और 8MP अल्ट्रावाइड कैमरा दिया है। वहीं सेल्फ़ी लेने के लिए 16MP फ्रन्ट कैमरा मिल रहा है। स्मार्टफोन को पॉवर देने के लिए इसमें 6000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो 33W चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

यह भी पढ़ें: G20 Summit: अगर इस्तेमाल किया ये Top Class App तो कहीं नहीं आएगी कोई दिक्कत

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :