महंगे से महंगे फोन्स को मात देने आ रहा Motorola का नया स्मार्टफोन, ये है India Launch Date

Updated on 22-Oct-2023
HIGHLIGHTS

Motorola Moto G54 5G India Launch जल्द होने वाला है। आधिकारिक तौर पर Moto G54 5G Launch Date in India सामने आ चुकी है।

Moto G54 5G को India में 6 सितंबर को launch किया जाने वाला है।

Moto G54 5G India Launch Date को लेकर Motorola India की वेबसाईट और Flipkart से जानकारी मिली है।

Moto G54 5G को चीन में 5 सितंबर को Launch किया जाने वाला है। हालांकि अब Moto G54 5G का India Launch भी सामने आ चुका है। इस फोन को Flipart पर सेल के लिए लाया जाने वाला है। Moto G54 5G India Launch 6 सितंबर को होने वाला है। Motorola India की वेबसाईट और Flipkart से Moto G54 5G Specifications और Moto G54 5G के design के बारे में जानकारी मिल रही है।

Moto G54 5G Processor Details भी सामने आई है। असल में Moto G54 5G India का पहला ऐसा स्मार्टफोन होने वाला है। जो MediaTek Dimensity 7020 प्रोसेसर से लैस होगा। यहाँ आपको जानकारी के लिए बता देते है कि Moto G84 5G Launch Date in India 1 सितंबर है। Motorola के इस फोन को 1 सितंबर को लॉन्च किया जाने वाला है।

यह भी पढ़ें: Confirm! इस दिन होगा Apple Launch Event 2023, iPhone 15 समेत इन धाकड़ प्रोडक्ट से उठेगा पर्दा

Moto G54 5G Price In India

अभी हाल ही में Reliance Digital की एक लिस्टिंग से Moto G54 5G Price India Details से पर्दा उठा है। Moto G54 5G Price In India की जानकारी गलती से Reliance Digital पर सामने आई है। Moto G54 5G प्राइस इन इंडिया की चर्चा करें तो इस फोन को 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज में 14999 रुपये और 12GB रैम और 256GB मॉडल में 18999 रुपये में India में Launch किया जाने वाला है। हालांकि अभी कुछ ही दिन में Moto G54 5G Price in India सामने आने वाला है।

Moto G54 5G specifications

Moto G54 5G specifications को देखते हैं तो आपको बता देते है कि फोन में एक 6.5-इंच की FHD+ IPS LCD डिस्प्ले होने वाली है। इतना ही नहीं, फोन को एंड्रॉयड 13 पर लॉन्च किया जाने वाला है। Motorola G54 5G को Android 14 पर भी अपग्रेड किया जाने वाला है। इसके अलावा फोन को 3 साल तक सिक्युरिटी अपडेट भी मिलने वाले हैं।

यह भी पढ़ें: mAadhaar App offline verification: अब बिना इंटरनेट के भी हो जाएगा ये काम, ये स्टेप्स करने होंगे फॉलो

Moto G54 5G Camera आदि को देखते हैं तो इस फोन में एक 50MP का प्राइमेरी कैमरा होने वाला है। इसके अलावा फोन में एक 8MP का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस भी होगा। फोन में एक 16MP का सेल्फ़ी कैमरा भी होने वाला है। Moto G54 5G Battery को लेकर इंटरनेट पर जानकारी आ रही है कि यह एक 6000mAh की बैटरी से लैस होगा साथ ही फोन में 33W की फास्ट चार्जिंग भी मिलेगी।

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :