गूगल प्ले कंसोल पर दिखाई दिया Moto G53s 5G, मिल सकता है यह चिपसेट

गूगल प्ले कंसोल पर दिखाई दिया Moto G53s 5G, मिल सकता है यह चिपसेट
HIGHLIGHTS

Moto G53s 5G को गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग पर देखा गया

Moto G53s 5G को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 चिपसेट के साथ लाया जाएगा

Moto G53s 5G मॉडल में 4GB मेमोरी और प्री-इंस्टाल्ड एंड्रॉइड 13 मिलेगा

Motorola आने वाले महीनों में अपने नए G-series स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। रिपोर्ट के मुताबिक, Moto G53s 5G को गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग पर देखा जा चुका है और यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 चिपसेट के साथ आता है। कंपनी ने अभी आगामी स्मार्टफोन के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है। हालांकि, कंपनी ने इसे हाल ही में चीन में लॉन्च किया है। 

इसे भी देखें: Samsung Galaxy F23 5G पर मिल रही धमाकेदार छूट, इन ऑफर्स के साथ खरीदें केवल Rs 549 में!

Moto G53s 5G को Google Play Console पर देखा गया 

आधिकारिक लॉन्च से पहले लिस्टिंग फोन के नाम के साथ ही क्वालकॉम स्नैपड्रैगन SM4350 चिपसेट की मौजूदगी का पता चलता है जो स्नैपड्रैगन 480 SoC है। SoC में 6 Kryo 460 कोर्स 1.8GHz पर क्लॉक्ड है और दो Kryo 460 कोर्स 2.0GHz पर क्लॉक्ड है। डिवाइस  में एड्रेनो 619 मिलेगा। 

Moto G53s 5G मॉडल में 4GB मेमोरी और प्री-इंस्टाल्ड एंड्रॉइड 13 मिलेगा। एंड्रॉइड पर MyUX लेयर है जो पर्सनलाइज़ेशन इनेबल करता है। आगामी स्मार्टफोन की स्क्रीन में 720 x 1600 पिक्सल का HD+ रेज़ोल्यूशन मिलता है। अभी स्क्रीन साइज़ का पता नहीं चला है। 

moto g53

इसे भी देखें: TECNO ने पेश किया 16GB रैम और 32MP सेल्फी कैमरा वाला धाकड़ फोन SPARK 10 Pro, इतनी है कीमत

पिछले समय में कंपनी ने कई किफायती स्मार्टफोंस को पेश किया था। इसी बीच, Motorola बजट स्मार्टफोन Moto G13 को 29 मार्च को लॉन्च किया जाएगा जिसकी कीमत 12,000 रुपये के अंदर होगी। 

Moto G13 में 6.5 इंच की FHD+ IPS LCD डिस्प्ले मिलती है जिसकी रिफ्रेश रेट 90Hz है और इसका बैक पर 50MP का रियर कैमरा मिलता है। फोन मीडियाटेक हीलियो G85 चिपसेट से लैस है और इसे Mali-G52 2EEMC2 GPU के साथ पेयर किया गया है और फोन एंड्रॉइड 13 पर काम करता है। फोन में 5,000mAh की बैटरी मिल रही है जो 10W चार्जिंग सपोर्ट करती है। 

इसे भी देखें: 4 मार्च को धमाल मचाने आ रहा है OnePlus Nord CE 3 Lite 5G, साथ ही पेश किया जाएगा OnePlus का ये प्रॉडक्ट

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo