Moto G52 को ट्रिपल कैमरा और स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट के साथ हुआ लॉन्च

Moto G52 को ट्रिपल कैमरा और स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट के साथ हुआ लॉन्च
HIGHLIGHTS

स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट के साथ लॉन्च हुआ Moto G52

यूरोप में लॉन्च हुआ Moto G52

50MP कैमरा से लैस है Motorola का नया फोन

मोटोरोला (Motorola) ने लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन Moto G52 को लॉन्च कर दिया है। स्मार्टफोन को G-सीरीज़ के तहत पेश किया गया है और फोन ने Moto G51 की जगह ली है। डिवाइस को यूरोप में लॉन्च (launch) किया गया है और उम्मीद है कि जल्द ही फोन को भारत में पेश किया गया है। हालांकि, कंपनी ने अभी भारतीय लॉन्च की जानकारी साझा नहीं की है।

यह भी पढ़ें: अक्षय कुमार की Bachchan Pandey इस दिन हो रही है OTT पर रिलीज़, जानें किस प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे

नया Moto G52 में 6.6 इंच की फुल HD+ OLED डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल है। डिवाइस को होल-पंच कटआउट दिया जाएगा जिसके अंदर फ्रंट कैमरा मिलेगा। डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है और इसका एस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है।

यह भी पढ़ें: भारत में लॉन्च हुआ Oppo F21 Pro, कीमत है Rs 26,999

Moto G52 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट द्वारा संचालित है। डिवाइस में 6GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज मिल रहा है। फोन के स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड द्वारा बढ़ाया जा सकता है।

moto G52

स्मार्टफोन एंडरोइड 12 (Android 12) पर काम करता है और एंडरोइड पर MyUX की लेयर दी गई है। डिवाइस में 5000mAh की बैटरी दी गई है और इसे 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। डिवाइस को वॉटर रेसिस्टेंस बनाने के लिए IP52 रेटिंग दी गई है। फोन में 50MP का मुख्य कैमरा, 8MP अल्ट्रावाइड कैमरा और 2MP डेप्थ सेन्सर दिया गया है। फोन के फ्रंट पर 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन ड्यूल स्पीकर के साथ आया है जो डॉल्बी एटमोस सपोर्ट करता है।  

यह भी पढ़ें: हीलियो A22 SoC और 5000mAh बैटरी वाला Infinix Hot 12i हुआ लॉन्च

Moto G52 एक बजट 4G स्मार्टफोन है जो EUR 249 (करीब Rs 20,600) की कीमत में आया है। इस कीमत में डिवाइस 4GB रैम ऑफर करता है। डिवाइस के अन्य मॉडल में 6GB रैम का विकल्प मिल रहा है।

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo