कल लॉन्च होने वाला है Moto G52 स्मार्टफोन, कीमत हो सकती है 20 हज़ार के अंदर

Updated on 24-Apr-2022
HIGHLIGHTS

25 अप्रैल को लॉन्च होगा Moto G52

कल दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा Moto G52

90Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले से लैस होगा मोटोरोला का यह फोन

मोटोरोला (Motorola) 25 अप्रैल को भारत में अपना मिड-रेंज डिवाइस Moto G52 लॉन्च करने वाला है। हैंडसेट को हाल ही में यूरोप में रिलीज़ किया गया था। कल फोन को भारत में पेश किया जाना है। उम्मीद लगाई जा रही है कि फोन को करीब Rs 20,000 की श्रेणी में पेश किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: महज़ 141 रूपये के प्लान में एक साल तक मिल रहे हैं ये लाभ

डिवाइस को वर्चुअल इवेंट के ज़रिए लॉन्च किया जाएगा और यह इवेंट 25 अप्रैल को दोपहर 12 बजे कंपनी के यूट्यूब चैनल पर शुरू होगा।

नया Moto G52 में 6.6 इंच की फुल HD+ OLED डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल है। डिवाइस को होल-पंच कटआउट दिया जाएगा जिसके अंदर फ्रंट कैमरा मिलेगा। डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है और इसका एस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है।

Moto G52 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट द्वारा संचालित है। डिवाइस में 6GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज मिल रहा है। फोन के स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड द्वारा बढ़ाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: KGF Chapter 2: अगले महीने इस दिन Amazon Prime Video पर आ रही है यश की नई फिल्म

स्मार्टफोन एंडरोइड 12 (Android 12) पर काम करता है और एंडरोइड पर MyUX की लेयर दी गई है। डिवाइस में 5000mAh की बैटरी दी गई है और इसे 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। डिवाइस को वॉटर रेसिस्टेंस बनाने के लिए IP52 रेटिंग दी गई है। फोन में 50MP का मुख्य कैमरा, 8MP अल्ट्रावाइड कैमरा और 2MP डेप्थ सेन्सर दिया गया है। फोन के फ्रंट पर 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन ड्यूल स्पीकर के साथ आया है जो डॉल्बी एटमोस सपोर्ट करता है।  

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :