digit zero1 awards

3 दिन बाद शुरू होगी Motorola के नए 5G फोन की सेल, 15 हज़ार के अंदर है कीमत

3 दिन बाद शुरू होगी Motorola के नए 5G फोन की सेल, 15 हज़ार के अंदर है कीमत
HIGHLIGHTS

Moto G51 5G को Flipkart पर किया जाएगा सेल

16 दिसंबर से सेल में आएगा Moto G51 5G

Rs 14,999 है Moto G51 5G की कीमत

Motorola ने हाल ही में अपने Moto G51 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया है जिसकी सेल 16 दिसंबर दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर आयोजित की जाएगी। यह फोन भारत में पहला ऐसा डिवाइस है जो स्नैपड्रैगन 480+ 5G प्रॉसेसर के साथ आया है।

स्मार्टफोन 12 ग्लोबल 5G बैंड के साथ आया है जिससे यूजर्स बिना समय लगे अपने पसंदीदा गेम्स डाउनलोड या खेल सकते हैं या विडियो देख सकते हैं। पिछले महीने Moto G51 5G को यूरोप में लॉन्च किया गया है। डिवाइस को भारत में फ्लिपकार्ट (flipkart) के माध्यम से सेल किया जाएगा। Moto G51 5G की कीमत Rs 14,999 रखी गई है। स्मार्टफोन को ब्राइट सिल्वर और इंडिगो ब्लू रंग में पेश किया गया है। यह भी पढ़ें: आखिर क्यूँ 9, 8, 7, और 6 अंकों से शुरू होते हैं Mobile Number, काफी रोचक है इसके पीछे की कहानी, आइए जानते हैं!

moto g51

Moto G51 5G स्पेक्स

Moto G51 6.8-इंच होल-पंच LCD के साथ आता है जिसमें 120 Hz की हाई रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट शामिल है। स्मार्टफोन 2.2GHz क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480+ SoC द्वारा संचालित है जिसे 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। फोन में आपको एक माइक्रोएसडी कार्ड का सपोर्ट भी मिल रहा है, जिसके माध्यम से आप स्टॉरिज को बढ़ा सकते हैं। स्मार्टफोन का एक प्रमुख लाभ यह है कि यह 12 5G बैंड को सपोर्ट करता है। Moto G51 Android 11 पर चलता है।

Moto G51 के बैक पर ट्रिपल-कैमरा सेटअप है जिसमें एक 50-मेगापिक्सेल S5JKN1 प्राइमेरी सेंसर के साथ-साथ 8-मेगापिक्सेल और 2-मेगापिक्सेल सेंसर भी शामिल है। सेल्फी के लिए फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का कैमरा है। यह भी पढ़ें: जरूरी जानकारी: एक Missed Call से ही घर पर डिलिवर होगा LPG GAS Cylinder, बस फोन में सेव कर लें ये नंबर

Moto G51 में 5,000mAh की बैटरी है जो 10W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ आता है। कनेक्टिविटी के लिए मोटो (Moto) जी51 (G51) 5जी सपोर्ट, वाई-फाई 5, ब्लूटूथ वी5.2, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 एमएम ऑडियो जैक के साथ आता है। स्मार्टफोन के बैक पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo