मोटो G5 को मिला FFC सर्टिफिकेशन, 3000mAh की बैटरी से हो सकता है लैस
पहले सामने आये कुछ लीक्स के अनुसार, मोटो G5 स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की फुल HD डिस्प्ले मौजूद होगी. साथ ही इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी जा सकती है.
पिछले कुछ समय से मोटो G और मोटो G5 प्लस के बारे में कई तरह के लीक्स सामने आये हैं. उम्मीद है कि यह फ़ोन अगले महीने MWC 2017 के दौरान लॉन्च हो सकता है. अब मोटो G5 को FFC सर्टिफिकेशन मिला है.
FFC की इस लिस्टिंग के अनुसार, इस स्मार्टफ़ोन में 3000mAh की बैटरी मौजूद होगी. इसके साथ ही जानकारी मिली है कि, यह फ़ोन फ़ास्ट चार्जिंग से लैस होगा. इसके साथ ही पता चला है कि, यह NFC से भी लैस होगा.
इसे भी देखें: फीचर फ़ोन से कैसे भेजें पैसे, *99# द्वारा…
वैसे तो इस स्मार्टफ़ोन के बारे में पिछले काफी समय में कई लीक्स सामने आये हैं, पहले सामने आये कुछ लीक्स के अनुसार, मोटो G5 स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की फुल HD डिस्प्ले मौजूद होगी. साथ ही इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी जा सकती है. यह 13 मेगापिक्सल के रियर और 5 मेगापिक्सल के फ्रंट फेसिंग कैमरा से लैस हो सकत अहै.
अभी हाल ही में मोटो G5 और मोटो G5 प्लस के डिजाईन के बारे में भी लीक सामने आया था. इस लीक से पता चला था कि, यह दोनों फोंस सिल्वर और गोल्ड रंग में उपलब्ध होंगे.
इसे भी देखें: शाओमी रेड्मी नोट 3 स्मार्टफ़ोन को जल्द मिल सकता है एंड्राइड नूगा का अपडेट
इसे भी देखें: शाओमी रेड्मी नोट 4 आज होगा फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध