मोटो G5 प्लस 15 मार्च को होगा इंडिया में लॉन्च

Updated on 28-Feb-2017
HIGHLIGHTS

मोटो G5 प्लस में 5.2 इंच डिस्प्ले और मोटो Z की तरह मेटल बॉडी होगी.

मोटो G5 प्लस 15 मार्च को भारत में लॉन्च किया जाएगा. आपको बता दें कि इस बार कंपनी सीधे G5+ लॉन्च कर ही है और इससे लोअर वैरिएंट G5 नहीं लॉन्च किया जा रहा है.  इस बार इन फोन में प्लास्टिक की जगह मेटल कवर होगा. हालांकि इसके बाद भी फोन की कीमत में खास इजाफा नहीं किया गया है. आपको बता दें कि बजट स्मार्टफोन्स के मामले में भारत में मोटो G सीरीज काफी पाप्युलर रही है. 

इस फोन की डिजाइन मोटो M और मोटो Z दोनों मॉडल्स से मिलता जुलता है. इस फोन में 5 इंच LCD डिस्प्ले है जबकि मोटो G5 में 5.2 इंच डिस्प्ले मौजूद है. मोटो G5 में क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 430 चिपसेट प्रोसेसर है जबकि G5 प्लस में स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर है.  G5 में 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा है जबकि f/2.0 अपर्चर है. G5 प्लस में 12 मेगापिक्सल f/1.7 सोनी सेंसर मौजूद है साथ  ही यह डुअल पिक्सल ऑटोफोकस भी सपोर्ट करता है. मोटो G5 प्लस 4k वीडियो सपोर्ट करता है जबकि G5 1080p वीडियो ही रिकॉर्ड  कर सकता है. इन दोनों डिवाइस में फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल है.  

दोनों फोन में 2 और 4GB रैम का विकल्प है. G5 प्लस में 32 और 64GB इंटरनल स्टोरेज का विकल्प है जबकि G5 में 16 और 32GB का विकल्प है. यह दोनों फोन एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर काम करते हैं. 

ये दोनों स्मार्टफोन गोल्ड और ग्रे कलर में उपलब्ध होंगे. मोटो G5 की कीमत लगभग 14,000 रुपए होने की उम्मीद है जबकि G5 प्लस की कीमत 15,500 रुपए तक होने की उम्मीद है.

Connect On :