मोटो G5 का मुकाबला रेडमी नोट 4 और नोकिया 6 से होगा.
मोटोरोला G5 स्मार्टफोन भारत 15 मार्च को लॉन्च होगा. यह स्मार्टफोन ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर एक्सक्लूसिव होगा. बीते साल मोटो G4 और G4 प्लस के लिए कंपनी ने अमेजन को अपना एक्सक्लूसिव सेलिंग पार्टनर बनाया था पर इस साल लेनोवो ने फ्लिपकार्ट को अपना सेलिंग पार्टनर बनाया है.
इस स्मार्टफोन को पिछले महीने MWC 2017 में पेश किया गया था. भारत में इस फोन की कीमत के बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है. माना जा रहा है कि इसकी कीमत G4 की कीमत के आस पास ही होगी.
मोटो G5 प्लस में 5.2 इंच फुल HD डिस्प्ले मौजूद है जिसमें 1920 X 1080 का रिजल्यूशन है. इसके अलावा यह स्क्रीन गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्टेड है. इस डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर है. यह फोन 2 वैरिएंटस में उपलब्ध है. यह फोन 2GB/32GB और 4GB/64GB वैरिएंट में उपलब्ध है. इसके अलावा इस फोन में गूगल असिस्टेंट फीचर भी मौजूद है.
इस डिवाइस में 12 मेगापिक्सल रियर कैमरा है जो LED फ्लैश के साथ आता है. फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल है. इस डिवाइस में 3000mAh की बैटरी है. कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में Wi-Fi, ब्लूटूथ v4.2, NFC और माइक्रो यूएसबी पोर्ट है. मोटो G5 की भारत में लॉन्चिंग के बारे में कंपनी की ओर से कोई जानकारी अभी तक नहीं दी गई है.