मोटो G5 प्लस में 5.5-इंच की फुल (1080p) डिस्प्ले, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर, 4GB रैम और दो स्टोरेज ऑप्शन- 16GB और 32GB मौजूद होने का दावा किया गया है.
पिछले काफी समय से मोटो G5 प्लस और G5 के बारे में कई तरह के लीक्स सामने आये हैं. अभी पिछले हफ्ते मोटो G5 प्लस की कई हैंड्स-ऑन तस्वीरें भी सामने आई थीं. हालाँकि अब इस फोन की आधिकारिक तस्वीर सामने आई है. इस तस्वीर को देख कर तो यही लगता है कि यह फ़ोन काफी अच्छा दिखाई देगा.
वैसे इस तस्वीर को देख कर यह भी लग रहा है कि, इस नए फ़ोन का डिजाईन मोटो G4 और G4 प्लस से और भी ज्यादा खास होने वाला है. इसमें के होम बटन भी मौजूद होगा, जो फिंगरप्रिंट सेंसर की तरह भी काम करेगा. इस नए फ़ोन में पिछले की तरह एक गोलाकार कैमरा मौजूद होगा, जबकि मोटो G4 में पिल-शेप का कैमरा मौजूद था. G5 प्लस में कैमरा लेंस के साथ ही ड्यूल-LED फ़्लैश भी मौजूद होगी. कैमरे के नीचे मोटो का लोगो भी मौजूद होगा और इस रेंडर को देख कर तो यही लगा है कि यह फ़ोन सिल्वर रंग में पेश होगा.
अभी तक सामने आई अफवाहों के अनुसार, मोटो G5 प्लस में 5.5-इंच की फुल (1080p) डिस्प्ले, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर, 4GB रैम और दो स्टोरेज ऑप्शन- 16GB और 32GB मौजूद होने का दावा किया गया है. यह फ़ोन 16 मेगापिक्सल के रियर कैमरे और 5 मेगापिक्सल के फ्रंट फेसिंग कैमरे से भी लैस हो सकता है. इसमें 3080mAh की बैटरी भी मौजूद होगी. यह एंड्राइड नूगा पर काम करेगा. मोटो G5 में भी मोटो G5 प्लस में मौजूद फीचर्स के जैसे ही फीचर्स होने का दावा किया जा रहा है. हालाँकि कुछ फीचर्स अलग भी हो सकते हैं.