इस अपडेट में इम्प्रूव्ड यूज़र इंटरफेस, नए फीचर्स और जुलाई सिक्योरिटी पैच शामिल है।
Motorola ने Moto G5 Plus स्मार्टफोंस के लिए एंड्राइड 8.1 ओरियो अपडेट जारी कर दिया है, इस अपडेट में इम्प्रूव्ड यूज़र इंटरफेस, नए फीचर्स और जुलाई सिक्योरिटी पैच शामिल है। ब्राज़ील और अन्य कुछ बाज़ारों में Motorola Moto G5 Plus यूज़र्स को एंड्राइड 8.1 अपडेट मिलना शुरू हो गया है। MySmartPrice की रिपोर्ट के अनुसार, अपडेट को कुछ ही यूज़र्स के लिए जारी किया गया है और उन लोगों के लिए जारी किया गया है जो मोटरोला फीडबैक नेटवर्क (MFN) पर रजिस्टर्ड हैं। अगर कोई यूज़र अभी यह अपडेट पाना चाहे तो यूज़र्स को पहले MFN पर रजिस्टरेशन करना होगा।
Moto G5 Plus के लिए जारी हुआ एंड्राइड 8.1 ओरियो अपडेट गूगल पिक्सल 2 जैसा लॉन्चर लेकर आता है जो नए स्टाइल पावर मेन्यू के साथ आता है। स्टेटस बार में मौजूद आइकॉन्स और सेटिंग को गूगल पिक्सल आइकॉन की तरह रीडिज़ाइन किया गया है। शटिंग डाउन और रिबूट करने के लिए अब नया एनीमेशन मौजूद है। मोटोरोला ने नए मोटो एक्शन फीचर को भी शामिल किया है जो स्क्रीनशॉट्स लेने के दौरान काम आता है, इसके लिए थ्री फिंगर्स जेस्चर का उपयोग करना होगा। आखिर में यूज़र्स को लाइट और डार्क थीम सपोर्ट और ऑटोमेटिक वॉलपेपर चेंज फीचर भी मिल रहा है ।
Moto G5 Plus में 5.5 इंच की फुल-एचडी डिस्प्ले 1080 x 1920 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ लगी है। बेहतर परफॉरमेंस के लिए फोन में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 625 चिपसेट लगा है जिसके भीतर ओक्टा-कोर प्रोसेसर ऐड्रेनो 506 ग्राफ़िक्स प्रोसेसिंग यूनिट के साथ मौजूद है। इसके अलावा फोन के इंटरनल्स की लिस्ट में 4GB रैम भी शामिल है।