Moto G5 Plus को मिला नवंबर सिक्योरिटी पैच अपडेट
By
Arunima |
Updated on 27-Dec-2017
HIGHLIGHTS
moto g5 plus में इस अपडेट से डिवाइस में कई तरह के सुधार देखने को मिलेंगे
मोटोरोला भारत में Moto G5 Plus के लिए अपडेट जारी कर रहा है. अपडेट से सिर्फ दो बदलाव लाए गए हैं, नवंबर सिक्योरिटी पैच और कुछ स्थिरता (स्टेब्लिटी) सुधार. दिसंबर के अंत में नवंबर सिक्योरिटी पैच प्राप्त करना थोड़ा अजीब है, लेकिन यह किसी भी एंड्रॉयड अपडेट स्थिति से परिचित व्यक्ति के लिये ये कोई आश्चर्य की बात नहीं होनी चाहिए.
इससे भी ज्यादा आश्चर्य कि बात ये है कि G5 Plus और नया G5s Plus अभी भी एंड्रॉयड नूगा पर चल रहे हैं. साथ ही मोटोरोला की ओर से Oreo की उपलब्धता पर कोई अपडेट नहीं दिया गया है.
moto g5 plus में इस अपडेट से डिवाइस में कई तरह के सुधार देखने को मिलेंगे. अपडेट से एंड्रॉयड सिक्योरिटी और स्टेब्लिटी में सुधार (इंप्रूवमेंट) होगा. स्टेब्लिटी इंप्रूवमेंट के तहत बग को फिक्स करने में मदद मिलेगी, जिससे फोन की स्टेब्लिटी में सुधार होगा.