Moto G5 और Moto G5 Plus अब ऑफलाइन स्टोर्स पर भी उपलब्ध

Updated on 02-Jun-2017
HIGHLIGHTS

पहले ये स्मार्टफोन सिर्फ ऑनलाइन ही उपलब्ध थे.

Motorola के स्मार्टफोन moto G5 और moto G5 Plus अब ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर भी उपलब्ध हैं. पहले ये स्मार्टफोन सिर्फ ऑनलाइन ही उपलब्ध थे. Moto G5 को भारत में 3GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया गया था. भारत में इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 11,999 रखी गई है. 

पहले यह स्मार्टफोन यह लूनर ग्रे और फाइन गोल्ड रंग में सिर्फ अमेज़न इंडिया पर सेल के लिए उपलब्ध था. Moto G5 में एक फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है, जिसे फ़ोन में सामने की तरह दिया गया है.

इसमें गूगल असिस्टेंट फीचर भी मौजूद है, जैसा कि हमने Moto G5 Plus में देखा था, जिसे पिछले महीने ही लॉन्च किया गया था. इस पर वाटर-रेपेल्लेंट नानो-कोटिंग भी मौजूद है. इस फोन में 5 इंच LCD डिस्प्ले है जबकि मोटो G5 में 5.2 इंच डिस्प्ले मौजूद है. 

मोटो G5 में क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 430 चिपसेट प्रोसेसर है जबकि G5 प्लस में स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर है.  G5 में 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा है जबकि f/2.0 अपर्चर है. G5 प्लस में 12 मेगापिक्सल f/1.7 सोनी सेंसर मौजूद है साथ  ही यह डुअल पिक्सल ऑटोफोकस भी सपोर्ट करता है.

मोटो G5 प्लस 4k वीडियो सपोर्ट करता है जबकि G5 1080p वीडियो ही रिकॉर्ड  कर सकता है. इन दोनों डिवाइस में फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल है. दोनों फोन में 2 और 4GB रैम का विकल्प है. G5 प्लस में 32 और 64GB इंटरनल स्टोरेज का विकल्प है जबकि G5 में 16 और 32GB का विकल्प है. यह दोनों फोन एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर काम करते हैं. 

सोर्स 

Connect On :