मोटो G5 के ब्लू वेरिएंट की तस्वीरें हुईं लीक

Updated on 23-Mar-2017
HIGHLIGHTS

भारत में मोटो G5 प्लस हाल ही में लॉन्च हुआ था.

मोटो G सीरीज का स्मार्टफोन मोटो G5 अब जल्द ही ब्लू शेफायर कलर वेरिएंट में लॉन्च हो सकता है. इस फोन के ब्लू शेफायर वेरिएंट की तस्वीरें लीक हुई हैं. हालांकि यह स्मार्टफोन अभी भारत में लॉन्च नहीं हुआ है. 

इससे पहले मोटो G5 प्लस को भारत में लॉन्च किया गया था.  इस फोन को पिछले महीने वर्ल्ड मोबाइल कांग्रेस में भी पेश किया गया था.  इस डिवाइस में 3GB रैम है जिसके साथ 16GB और 4GB रैम के साथ 32GB इंटरनल स्टोरेज वैरिएंट उपलब्ध हैं. 16GB वैरिएंट की कीमत 14,999 और 32GB वैरिएंट की कीमत 16,999 रुपए है.  

इसे भी देखें: फीचर फ़ोन से कैसे भेजें पैसे, *99# द्वारा… 

मोटो G5 प्लस (Moto G5 Plus) मोटो G सीरीज का पहला स्मार्टफोन है जिसमें मेटल यूनीबॉडी डिजाइन है. इस डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 SoC प्रोसेसर है. इस स्मार्टफोन में 5.2 इंच फुल एचडी डिस्प्ले है जिसमे गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन है. इस डिवाइस में एक्सपेंडेबल स्टोरेज का विकल्प भी मौजूद है. आप एसडी कार्ड के जरिए 256GB तक स्टोरेज बढ़ाई जा सकती है. 

मोटो G5 प्लस (Moto G5 Plus) डिवाइस में 12 मेंगापिक्सल रियर कैमरा है जो डुअल पिक्सल, ऑटोफोकस और f/1.7 अपर्चर से लैस है. इस डिवाइस में सेल्फी कैमरा 5मेगापिक्सल है. इस डिवाइस में 3000mAh बैटरी है जो कंपनी की टर्बोचार्जिंग सपोर्ट करती है. फ्लिपकार्ट पर Moto G5 Plus (Lunar Grey, 16 GB), 14,999 रूपये में खरीदें

मोटो G5 प्लस (Moto G5 Plus)  डिवाइस एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर काम करता है. इस डिवाइस में एक फ्रंट माउंटेट फिंगरप्रिंट सेंसर है और यह फोन गूगल असिस्टेंट भी सपोर्ट करता है. इस डिवाइस की खरीद पर फ्लिपकार्ट पर 10 प्रतिशत डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. डिस्काउंट के अलावा फ्लिपकार्ट अश्योर्ड बाई बैक ऑफर भी दे रहा है.

इसे भी देखें: Coolpad Cool 1 की कीमत में हुई कटौती

इसे भी देखें: Jio का ये प्लान पड़ेगा Airtel, Idea और Vodafone पर भारी, मिल रहा है 750GB 4G डाटा और अनलिमिटेड कॉल्स

सोर्स

 

Team Digit

Team Digit is made up of some of the most experienced and geekiest technology editors in India!

Connect On :