digit zero1 awards

Moto G5 भारत में लॉन्च, कीमत Rs. 11,999

Moto G5 भारत में लॉन्च, कीमत Rs. 11,999
HIGHLIGHTS

यह 1.4GHz ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर से लैस है इसमें 3G की रैम भी दी गई है.

लेनोवो ने आज भारतीय बाज़ार में अपने नए स्मार्टफ़ोन Moto G5 को लॉन्च किया है. Moto G5 को भारत में 3GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया गया है. भारत में इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 11,999 रखी गई है. यह लूनर ग्रे और फाइन गोल्ड रंग में अमेज़न इंडिया पर सेल के लिए उपलब्ध होगा. Moto G5 Fine Gold, अमेज़न पर 11,999 रूपये में खरीदें

Moto G5 में एक फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है, जिसे फ़ोन में सामने की तरह दिया गया है. इसमें गूगल असिस्टेंट फीचर भी मौजूद है, जैसा कि हमने Moto G5 Plus में देखा था, जिसे पिछले महीने ही लॉन्च किया गया था. इस पर वाटर-रेपेल्लेंट नानो-कोटिंग भी मौजूद है. इन शानदार प्रोडक्ट्स पर मिल रहा है बहुत ही भारी डिस्काउंट, डील का फ़ायदा उठायें.

Moto G5 में मोटो डिस्प्ले, एक्शन्स, ट्विस्ट जेस्चर और वन बटन नव मोड भी मौजूद है. इस फ़ोन की सबसे खास बात है कि इसमें मेटल बॉडी डिज़ाइन दिया गया है, यह एल्युमीनियम से बनाया गया है. Moto G5 में दो सिम दिए गए हैं, यह एंड्राइड 7.0 ऑपरेटिंग सिस्टम मौजूद है. यह 5-इंच की फुल HD IPS LCD डिस्प्ले से लैस है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है. यह डिस्प्ले गोरिल्ला ग्लास 3 से लैस है. इसकी पिक्सल डेंसिटी 441ppi है. यह 1.4GHz ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर से लैस है इसमें 3G की रैम भी दी गई है.  Moto G5 Fine Gold, अमेज़न पर 11,999 रूपये में खरीदें

Moto G5 में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा PDAF, f/2.0 अपर्चर के साथ दिया गया है. रियर कैमरा के साथ डुअल LED फ़्लैश भी दी गई है. इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. यह 32GB की इंटरनल स्टोरेज से लैस है, जिसे 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. यह 4G VoLTE, वाई-फाई, GPS, A-GPS, ब्लूटूथ, माइक्रो USB  और 3.5 mm हेडफ़ोन जैक से लैस है. इसमें 2800mAh की बैटरी भी दी गई है. इसका वजन 144.5 ग्राम है. इसका मोटाई 9.5mm है. Moto G5 Lunar Grey, अमेज़न पर 11,999 रूपये में खरीदें

इसके साथ ही अमेज़न इस फ़ोन को कई ऑफर भी दे रहा है. अगर आप HDFC बैंक का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो आपको इस पर Rs. 1000 का कैशबैक मिलेगा. कोई ओल्ड फ़ोन एक्सचेंज करने पर आपको इस पर एक्स्ट्रा Rs. 500 ऑफ मिल रहे हैं. साथ ही इसके साथ 16GB का सैनडिस्क अल्ट्रा माइक्रोएसडी मेमोरी कार्ड भी दिया जा रहा है.

Moto G5 Fine Gold, अमेज़न पर 11,999 रूपये में खरीदें

Moto G5 Lunar Grey, अमेज़न पर 11,999 रूपये में खरीदें

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo