MWC 2017: मोटो G5, G5 प्लस मेटल बॉडी डिज़ाइन, फुल HD डिस्प्ले के साथ लॉन्च

Updated on 27-Feb-2017
HIGHLIGHTS

मोटो G5 में 5-इंच की डिस्प्ले दी गई है, वहीँ G5 प्लस में 5.2-इंच की डिस्प्ले मौजूद है.

मोटो ने अपनी G सीरीज के तहत दो नए स्मार्टफ़ोन मोटो G5 और G5 प्लस को पेश किया है. यह दोनों नए स्मार्टफ़ोन मेटल बॉडी डिज़ाइन से लैस है, जबकि मोटो G4 और G4 प्लस में मेटल बॉडी मौजूद नहीं है. मोटो G5 में 5-इंच की डिस्प्ले दी गई है, वहीँ G5 प्लस में 5.2-इंच की डिस्प्ले मौजूद है. दोनों फोंस की डिस्प्ले फुल HD रेजोल्यूशन से लैस है.

मोटो G5 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर और 2GB की रैम से लैस है. इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मौजूद है, वहीँ सामने की तरफ इसमें 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. मोटो G5 में 32GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है. साथ ही यह फ़ोन 2800mAh की बैटरी से लैस है. इसमें फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मौजूद है.

इसे भी देखें: फीचर फ़ोन से कैसे भेजें पैसे, *99# द्वारा… 

मोटो G5 प्लस स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है और यह दो वेरियंट में उपलब्ध होगा- 2GB रैम के साथ 32GB इंटरनल स्टोरेज और 3GB रैम के साथ 32GB इंटरनल स्टोरेज. यह स्मार्टफ़ोन 12 मेगापिक्सल के कैमरे से लैस है. इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. यह 3000mAh की बैटरी से भी लैस है. इसमें टर्बोपॉवर फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है.

मोटो G5 की कीमत EUR 199 (लगभग Rs. 14,000) है, वहीँ G5 प्लस के 2GB रैम वेरियंट की कीमत EUR 229 (लगभग Rs. 16,000) रखी गई है, साथ ही इसके 3GB रैम वेरियंट की कीमत EUR 279 (लगभग Rs. 19,600) है.

इसे भी देखें: MWC 2017: ब्लैकबेरी KEYone फिजिकल कीबोर्ड के साथ लॉन्च

इसे भी देखें: नोकिया 3, नोकिया 5, नोकिया 6 और नोकिया 3310 फीचर फ़ोन हुए पेश

Honor 6X (Grey, 32GB) अमेज़न पर 12,999 रूपये में खरीदें

Honor 6X (Gold, 64GB) अमेज़न पर 15,999 रूपये में खरीदें

Connect On :