मोटोरोला का नया बजट स्मार्टफोन Moto G45 5G भारत में फ्लिपकार्ट के जरिए बहुत जल्द लॉन्च होने वाला है। ई-कॉमर्स वेबसाइट ने न केवल इसकी लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया है, बल्कि फोन का डिजाइन, कलर्स और मुख्य स्पेसिफिकेशन्स भी सामने आ गए हैं। इसी बीच, Moto G45 के कई रेंडर्स अलग-अलग एंगल्स से फोन का डिजाइन और कलर्स दिखाते हैं। आइए देखते हैं।
Moto G45 स्मार्टफोन को भारत में 21 अगस्त को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। यह फ्लिपकार्ट, मोटोरोला की आधिकारिक इंडिया वेबसाइट और अन्य रिटेल्स आउटलेट्स के जरिए खरीदने के उपलब्ध होगा। फ्लिपकार्ट ने इस मोटोरोला फोन के लिए एक डेडिकेटेड माइक्रोसाइट भी बना ली है।
फ्लिपकार्ट पेज इस हैंडसेट को तीन रंगों – ब्रिलियंट ग्रीन, वीवा मजेंटा और ब्रिलियंट ब्लू में दिखाता है। इस फोन को एक वीगन लेदर फिनिश दिया गया है। इसके दो कैमरे रियर पैनल पर थोड़े उठे हुए सरफेस पर रखे गए हैं। इसके साइड्स फ्लैट और किनारे पतले हैं। वॉल्यूम रॉकर्स और पॉवर बटन्स बाईं ओर दिए गए हैं। दाईं ओर केवल सिम कार्ड ट्रे दी गई है। इसके अलावा इसमें नीचे की तरफ एक USB-C पोर्ट, स्पीकर स्लिट, 3.5mm जैक आर एक माइक होल मिलेगा।
मोटोरोला का दावा है कि G45 स्नैपड्रैगन 6s जेन 3 SoC से लैस आने वाला इसके पोर्टफोलियो का सबसे फास्ट 5G फोन होगा। यह फोन 13 5G बैंड्स को सपोर्ट करेगा। इसे 8GB रैम और 128GB स्टोरेज में लाया जाएगा।
इसके अलावा इसमें आपको एक 6.5-इंच की 120Hz डिस्प्ले मिलेगी जो गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन और एक पंच-होल कटआउट के साथ आएगी। फोटोग्राफी के लिए इसके रियर कैमरा सेटअप में एक 50MP क्वाडपिक्सल मेन कैमरा शामिल होगा। कहा जा रहा है कि दूसरा कैमरा 2MP का डेप्थ सेंसर हो सकता है। इसके अलावा एक लीकर के मुताबिक इसमें एक 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है।
लीक्स और अफवाहों के मुताबिक Moto G45 की भारत में कीमत लगभग 15000 रुपए के आसपास हो सकती है।
हालांकि, हमें Moto G43 या G44 नहीं मिला, लेकिन 2022 में 13,999 रुपए की शुरुआती कीमत में Moto G42 लॉन्च हुआ था।