digit zero1 awards

स्नैपड्रैगन 680 और 50MP कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Moto G42, जानें कीमत, स्पेक्स की जानकारी…

स्नैपड्रैगन 680 और 50MP कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Moto G42, जानें कीमत, स्पेक्स की जानकारी…
HIGHLIGHTS

Moto G42 ट्रिपल कैमरा के साथ हुआ लॉन्च

Moto G42 स्नैपड्रैगन 680 द्वारा है संचालित

भारत में भी जल्द लॉन्च हो सकता है Moto G42

Motorola ने Moto G42 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। Moto G42 पहले भी कई बार लीक्स में देखा जा चुका है और साथ ही फोन को सर्टिफिकेशन डाटाबेस पर भी देखा गया है। Moto G-series में आने वाला नया मॉडल LTE ओन्ली डिवाइस होगा और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रॉसेसर द्वारा संचालित होगा। मिड-रेंज फोन को OLED डिस्प्ले और 50MP कैमरा सेटअप का साथ दिया जाएगा। 

यह भी पढ़ें: Airtel के सबसे सस्ते Recharge! इतने दिनों के लिए मिलेगा कॉल और डेटा, कीमत 19 रुपये से शुरू

Motorola ने अभी Moto G42 की कीमत की घोषणा नहीं की है। हैंडसेट को भारत में लॉन्च किए जाने की भी उम्मीद है। 

Moto G42 में 6.5 इंच की फुल HD OLED डिस्प्ले मिलेगी जिसका रेज़ोल्यूशन 2400×1080 पिक्सल होगा और इसकी रिफ्रेश रेट 60Hz होगी। डिस्प्ले पर टॉप सेंटर में पंच-होल दिया जाएगा। 

moto g42 launched

डिवाइस ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रॉसेसर द्वारा संचालित होगा और इसे Adreno 610 GPU के साथ पेयर किया जाएगा। चिपसेट को 4GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ पेयर किया जाएगा। स्मार्टफोन में माइक्रो-SD कार्ड से 1TB तक स्टोरेज बढ़ाने की सुविधा भी मिल रही है। 

यह भी पढ़ें: Amazon Prime Plans की पूरी लिस्ट, जानें मासिक प्लान की तुलना में कितनी बचत देता है सालाना प्लान

Moto G42 में ट्रिपल रियर कैमरा मिल रहा है जिसमें 50MP प्राइमरी कैमरा, 2MP मैक्रो कैमरा और 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस शामिल है। मोटोरोला का लेटेस्ट हैंडसेट 16MP सेल्फी कैमरा के साथ आया है। 

Moto G42 में 5000mAh बैटरी मिलती है और इसे 20W टर्बोपॉवर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलती है। डिवाइस में टाइप-C चार्जिंग पोर्ट, डॉल्बी एटमोस द्वारा स्टीरियो स्पीकर सेटअप, साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और 3.5mm ऑडियो जैक मिलता है। 

यह भी पढ़ें: Apple Pay later: कैसे करता है काम और क्या भारत में उपलब्ध है ये?

Motorola का नया हैंडसेट मेटलिक रोज़ और एटलांटिक ग्रीन कलर में आया है। डिवाइस My UX OS पर काम करता है जो Android 12 पर आधारित है। 

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo