digit zero1 awards

Moto G42 हुआ लॉन्च, 50MP का कैमरा और स्नैपड्रैगन 680 की सपोर्ट वाला धांसू फोन

Moto G42 हुआ लॉन्च, 50MP का कैमरा और स्नैपड्रैगन 680 की सपोर्ट वाला धांसू फोन
HIGHLIGHTS

Moto की ओर से नए दो फोन्स को Moto G42 और Moto G62 के तौर पर स्मार्टफोन बाजार में पेश कर दिया गया है।

Moto G42 स्मार्टफोन में आपको OLED डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 680 और 5000mAh की बैटरी मिल रही है, जो 20W की चार्जिंग के साथ आती है।

फोन में आपको 50MP का प्राइमेरी कैमरा और Android 12 का सपोर्ट मिल रहा है।

मोटोरोला ने यूरोप में Moto G62 और Moto G42 नाम के दो नए स्टॉक-एंड्रॉइड फोन्स को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अभी तक इन फोन्स की कीमत से पर्दा नहीं उठाया है। लेकिन दोनों फोन जल्द ही चुनिंदा वैश्विक बाजारों में भी पेश किए जा सकते हैं। इनमें Moto G42 भारत में भी उपलब्ध होगा। यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट पर काम करेगा। इसके अलावा यह एक 4G फोन है। इस बीच, Moto G62 एक 5G फोन है जो स्नैपड्रैगन 480+ प्रोसेसर पर काम करता है। 

यह भी पढ़ें: भारत में इस समय लॉन्च होगा OnePlus Nord 2T, अब तक मिली है ये जानकारी

Moto G42 के स्पेक्स और फीचर 

Moto G42 India

मोटोरोला ने इस फोन में ब्लू लाइट फिल्टर के साथ 6.4 इंच का FHD+ OLED पैनल दिया है। डिवाइस से साउन्ड के लिए डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट मौजूद है। फोन के अंदर आपको स्नैपड्रैगन 680 के साथ 4GB रैम, 128GB स्टोरेज और 20W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी मिल रही है।

फोन में MyUX स्किन, 50+8+2MP ट्रिपल, साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट रीडर, वाईफाई एसी, ब्लूटूथ 5.0 और यूएसबी-सी 2.0 पोर्ट के साथ एंड्रॉइड 12 सॉफ्टवेयर भी पैक किया गया है।

Moto G42 कीमत और उपलब्धता 

Motorola G42 India

मोटोरोला ने अभी तक कीमत की घोषणा नहीं की है लेकिन भारतीय बाजार के लिए G42 की घोषणा कर दी गई है, यानि फोन को इंडिया के मार्केट में लॉन्च किया जाने वाला है। यह आने वाले हफ्तों में देश में स्टोर्स में दस्तक देगा।

यह भी पढ़ें: स्नैपड्रैगन 680 और 50MP कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Moto G42, जानें कीमत, स्पेक्स की जानकारी…

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo