मोटोरोला जल्द ही अपना नया स्मार्टफ़ोन मोटो G4 और मोटो G4 प्लस बाज़ार में उतारने वाला है. बता दें कि कहा जा रहा है कि इन दोनों स्मार्टफोंस को मंगलवार को भारत में लॉन्च किया जा सकता है. इन दोनों स्मार्टफ़ोन को लेकर बहुत से लीक अब तक इनके लॉन्च से पहले ही सामने आ चुके हैं. और अब इस बार एक बेंचमार्क लिस्टिंग में फिर से मोटोरोला मोटो G4 के स्पेक्स देखे गए हैं.
इसे भी देखें : [Hindi – हिन्दी] Samsung Galaxy S7 HINDI Video
इस स्मार्टफ़ोन को गीकबेंच बेंचमार्क की लिस्टिंग में देखा गया है, यहाँ इस स्मार्टफ़ोन के बहुत से स्पेक्स के बारे में चर्चा की गई है. लिस्टिंग के अनुसार ये स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 6.0.1 मार्शमैलो पर काम करेगा, साथ ही इसमें ओक्टा-कोर क्वाल-कॉम स्नेपड्रैगन प्रोसेसर जो या तो स्नेपड्रैगन 615 या फिर स्नेपड्रैगन 617 हो सकता है बता दें कि यह MSM8952 पर आधारित होगा, इसके अलावा स्मार्टफ़ोन में 3GB की रैम भी मौजूद है.
इसके अलावा इस स्मार्टफोन के अन्य स्पेक्स के बारे में भी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. बता दें कि ये बेंचमार्च लिस्टिंग को प्राइस राजा पर देखा गया है. इसके अलावा अन्य लीक्स की माने तो स्मार्टफ़ोन में 2GB की रैम के साथ 16GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ 13MP का कैमरा होगा साथ ही अगर दूसरे स्मार्टफ़ोन मोटो G4 प्लस की बात करें तो इस स्मार्टफ़ोन में 3GB की रैम के साथ 32GB की इंटरनल स्टोरेज और 16MP का कैमरा होने वाला है बता दें कि दोनों ही स्मार्टफोंस में NFC कनेक्टिविटी भी आपको मिल रही है. इसके अलावा G4 प्लस में फिंगरप्रिंट सेंसर भी हो सकता है.
इसे भी देखें : व्हाट्सऐप में शामिल हुए ये नए फीचर, अब व्हाट्स होगा और एडवांस
इसे भी देखें : लावा A72, A76 A89 स्मार्टफोंस 4G सपोर्ट के साथ भारत में पेश