मोटो G4 के प्रेस रेंडर आये सामने; FCC से हुआ पास
FCC के दस्तावजों के हिसाब से इन दोनों ही स्मार्टफोंस को XT1622 और XT1642 मॉडल नाम से देखा गया है.
मोटोरोला का 4th जेनेरेशन मोटो G स्मार्टफ़ोन मंगलवार को लॉन्च हो सकता है. और इसके लॉन्च से पहले ही एक खबर आ रही है कि मोटो के दो नए स्मार्टफोंस को FCC से सर्टिफाइड किया है ये स्मार्टफोंस मोटो G4 और मोटो G4 प्लस हैं. FCC (फ़ेडरल कम्युनिकेशन कमीशन है) इसके अलावा @evleaks के द्वारा इस स्मार्टफ़ोन मोटो G4 की एक प्रेस रेंडर शेयर की गई है. FCC के दस्तावजों के हिसाब से इन दोनों ही स्मार्टफोंस को XT1622 और XT1642 मॉडल नाम से देखा गया है.
Say hello to your little bro. https://t.co/am51AwvMGf pic.twitter.com/KivM4AM9Sq
— Evan Blass (@evleaks) May 14, 2016
इस FCC की लिस्टिंग के अलावा इन स्मार्टफोंस को बेंचमार्क साईट पर भी देखा गया है, गीकबेंच लिस्टिंग में इस स्मार्टफ़ोन में स्नेपड्रैगन 617 प्रोसेसर की बात कही गई है. साथ ही इसमें 3GB की रैम और एंड्राइड 6.0.1 मार्शमैलो भी होने वाला है.
इसे भी देखें : [Hindi – हिन्दी] Samsung Galaxy S7 HINDI Video
बता दें कि इससे पहले आई खबर के अनुसार, इस स्मार्टफ़ोन को गीकबेंच बेंचमार्क की लिस्टिंग में देखा गया है, यहाँ इस स्मार्टफ़ोन के बहुत से स्पेक्स के बारे में चर्चा की गई है. लिस्टिंग के अनुसार ये स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 6.0.1 मार्शमैलो पर काम करेगा, साथ ही इसमें ओक्टा-कोर क्वाल-कॉम स्नेपड्रैगन प्रोसेसर जो या तो स्नेपड्रैगन 615 या फिर स्नेपड्रैगन 617 हो सकता है बता दें कि यह MSM8952 पर आधारित होगा, इसके अलावा स्मार्टफ़ोन में 3GB की रैम भी मौजूद है.
इसके अलावा इस स्मार्टफोन के अन्य स्पेक्स के बारे में भी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. बता दें कि ये बेंचमार्च लिस्टिंग को प्राइस राजा पर देखा गया है. इसके अलावा अन्य लीक्स की माने तो स्मार्टफ़ोन में 2GB की रैम के साथ 16GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ 13MP का कैमरा होगा साथ ही अगर दूसरे स्मार्टफ़ोन मोटो G4 प्लस की बात करें तो इस स्मार्टफ़ोन में 3GB की रैम के साथ 32GB की इंटरनल स्टोरेज और 16MP का कैमरा होने वाला है बता दें कि दोनों ही स्मार्टफोंस में NFC कनेक्टिविटी भी आपको मिल रही है. इसके अलावा G4 प्लस में फिंगरप्रिंट सेंसर भी हो सकता है.
इसे भी देखें : व्हाट्सऐप में शामिल हुए ये नए फीचर, अब व्हाट्स होगा और एडवांस
इसे भी देखें : लावा A72, A76 A89 स्मार्टफोंस 4G सपोर्ट के साथ भारत में पेश
Digit NewsDesk
Digit News Desk writes news stories across a range of topics. Getting you news updates on the latest in the world of tech. View Full Profile