मोटो G4 प्ले स्मार्टफ़ोन 6 सितम्बर से भारत में होगा सेल के लिए उपलब्ध
कंपनी ने इस बारे में जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये दी है, यह फ़ोन अमेज़न इंडिया पर सेल होगा.
मोटोरोला भारत में जल्द ही अपना नया फ़ोन मोटो G4 प्ले पेश करेगी. कंपनी ने इस बारे में जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये दी है, हालाँकि कंपनी ने अभी तक इस स्मार्टफ़ोन की कीमत के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी है., कंपनी ने जानकारी दी है कि यह फ़ोन ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेज़न इंडिया पर सेल के लिए उपलब्ध होगा. यह फ़ोन 6 सितम्बर से सेल के लिए उपलब्ध होगा.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video
इसके साथ ही बता दें कि, मोटो G4 प्ले अब तक का मोटो G4 लाइनअप का सबसे सस्ता स्मार्टफ़ोन होगा. इसमें 5-इंच की HD डिस्प्ले भी मौजूद होगी. यह कुअलकॉम स्नेपड्रैगन 410 प्रोसेसर और 2GB की रैम से लैस होगा. इसमें 2800mAh की बैटरी भी मौजूद होगी. यह फ़ोन 8 मेगापिक्सल के रियर और 5 मेगापिक्सल के फ्रंट फेसिंग कैमरे से लैस होगा. इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद होगी, स्टोरेज को 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. मोटो G4 प्ले एंड्राइड मार्शमैलो v6.0.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसमें एंड्राइड 7 का अपडेट भी मिलेगा.
वैसे बता दें कि, मई में कंपनी ने मोटो G4 और मोटो G4 प्लस को पेश किया था. इन दोनों डिवाइसेस में 5.5-इंच की फुल HD डिस्प्ले, स्नेपड्रैगन 617 प्रोसेसर भी मौजूद होगा. मोटो G4 प्लस में फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है.
Here it is!
Put an end to the #FearOfMissingOut
Now #NeverMissOut on the most affordable Moto G ever! #MotoG4Play pic.twitter.com/W5xSN1HNCo— Moto India (@Moto_IND) August 29, 2016
इसे भी देखें: रिलायंस Jio अपने LYF स्मार्टफ़ोन यूजर्स को 1 साल के लिए फ्री दे सकता है 4G डाटा
इसे भी देखें: रिलायंस जिओ प्रीव्यू ऑफर: अब सोनी, विडियोकॉन और सैंसुई के 4G फोंस पर हुआ उपलब्ध