मोटोरोला ने मंगलवार को अपने मोटो G4 और मोटो G4 प्लस स्मार्टफोंस को पेश किया था, इसके अलावा अपना एक अन्य स्मार्टफ़ोन मोटो G4 प्ले भी पेश किया है.
इसके साथ ही बता दें कि मोटोरोला ने इस बात की भी घोषणा की है कि वह अपने मोटो G4 प्ले स्मार्टफ़ोन को 2016 के माध्यम से बेचना शुरू कर देगा. इसके अलावा कंपनी ने इस स्मार्टफ़ोन की कीमत के बारे में अभी कोई घोषणा नहीं की है. शायद कंपनी इसके उपलब्ध होने के समय ही इसकी कीमत के बारे में घोषणा करेगी.
इसे भी देखें : [Hindi – हिन्दी] Sony Xperia XA: First Look in Hindi Video
इस स्मार्टफ़ोन में आपको 5.5-इंच की 720×1280 पिक्सेल की डिस्प्ले 294ppi पिक्सेल डेंसिटी के साथ मिल रही है. साथ ही बता दें कि इसमें आपको 1.2Ghz का क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 410 प्रोसेसर और 2GB रैम के साथ एड्रेनो 306 GPU भी दिया गया है. इसके अलावा इसमें आपको 16GB की इंटरनल स्टोरेज मिल रही है, जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 128GB तक बढ़ा सकते हैं.
फ़ोन एंड्राइड 6.0.1 मार्शमैलो पर चलता है साथ ही यह एक सिंगल माइक्रो-सिम सपोर्ट करने वाला स्मार्टफ़ोन है. फ़ोन में फोटोग्राफी के लिए 8 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा f/2.2 अपर्चर और LED फ़्लैश के साथ दिया गया है. इसके अलावा फ़ोन में आपको 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. और अगर इसके कनेक्टिविटी ऑप्शन्स की बात करें तो स्मार्टफ़ोन में आपको GPRS/EDGE, 3G, 4G, LTE, वाई-फाई 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ 4.1, A-GPS और माइक्रो USB मिल रहा है. फ़ोन में आपको 2800mAh क्षमता की बैटरी भी मिल रही है.
इसे भी देखें : Google Spaces: सोशल शेयरिंग ऐप लॉन्च, आने वाला है बड़े काम
इसे भी देखें : धमाका ऑफर: सैमसंग गैलेक्सी J5 (2016) और J7 (2016) मिल रहे हैं महज़ Rs. 2,989 में