Moto G4 Play को जल्द मिलेगा एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा अपडेट
इससे पहले कंपनी ने अपने स्मार्टफोन Moto Z Play के लिए एंड्रॉयड नूगा 7.1.1 ऑपरेटिंग सिस्टम का रोल आउट शुरु किया था.
Lenovo के आधिपत्य वाली कंपनी Motorola के स्मार्टफोन Moto G4 Play को एंड्रॉयड नूगा सर्टिफिकेट मिलेगा. एंड्रॉयड अथॉरिटी के मुताबिक जून महीने तक इस स्मार्टफोन के लिए एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा अपडेट शुरु हो जाएगा.
इससे पहले कंपनी ने अपने स्मार्टफोन Moto Z Play के लिए एंड्रॉयड नूगा 7.1.1 ऑपरेटिंग सिस्टम का रोल आउट शुरु किया था. अब जून महीने में Moto G4 Play को एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा अपडेट मिलेगा.
इस स्मार्टफ़ोन में आपको 5.5-इंच की 720×1280 पिक्सेल की डिस्प्ले 294ppi पिक्सेल डेंसिटी के साथ मिल रही है. साथ ही बता दें कि इसमें आपको 1.2Ghz का क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 410 प्रोसेसर और 2GB रैम के साथ एड्रेनो 306 GPU भी दिया गया है.
इसके अलावा इसमें आपको 16GB की इंटरनल स्टोरेज मिल रही है, जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 128GB तक बढ़ा सकते हैं. फ़ोन में फोटोग्राफी के लिए 8 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा f/2.2 अपर्चर और LED फ़्लैश के साथ दिया गया है.
इसके अलावा फ़ोन में आपको 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. और अगर इसके कनेक्टिविटी ऑप्शन्स की बात करें तो स्मार्टफ़ोन में आपको GPRS/EDGE, 3G, 4G, LTE, वाई-फाई 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ 4.1, A-GPS और माइक्रो USB मिल रहा है. फ़ोन में आपको 2800mAh क्षमता की बैटरी भी मिल रही है.