कुछ सूत्रों के अनुसार कहा जा सकता है कि मोटोरोला का स्मार्टफ़ोन G4 प्ले भारत में Rs. 8,999 की कीमत में आ सकता है, इस स्मार्टफ़ोन को एक डाक्यूमेंट्स के माध्यम से देखा गया है. यहाँ इसकी कीमत भारत में इतनी ही हो सकती है के बारे में लिखा है. बता दें कि इस स्मार्टफ़ोन को एक इम्पोर्ट डॉक्यूमेंट जो दिल्ली एयर कार्गो पर देखा गया है. इसके अलावा एक अन्य और समान लीक के अनुसार भी यह स्मार्टफ़ोन भारत में 140 डॉलर यानी Rs, 8,999 में लॉन्च किया जा सकता है. हालाँकि अभी इसकी लॉन्च डेट से पर्दा नहीं उठा है. हालाँकि अगर मोटो G4 और G4 प्लस के बारे में बात करें तो इन दोनों ही स्मार्टफोंस को US में 12 जून को लॉन्च किया गया था.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] The most bizarre Nokia phone designs ever (Hindi) Video
हालाँकि यह भी कहा जा रहा है कि इस मोटो G4 प्ले को भारत में उसी दिन लॉन्च किया जा सकता था, लेकिन फिर कहा जा रहा है कि इसे कुछ समय बाद लॉन्च किया जाएगा.
इस डॉक्यूमेंट के अनुसार, ये स्मार्टफ़ोन मोटोरोला XT 1607 GSM मोबाइल फ़ोन सिंगल सिम के साथ आयेगा जो 5.0 की क्षमता वाला होगा. इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में 16GB की ROM/2GB की रैम होगी साथ ही इसमें आपको एक वर्ज़न और मिलेगा जो 8GB की ROM और 1GB रैम के साथ आयेगा. यानी कहा जा सकता है कि यह स्मार्टफ़ोन दो सिम वैरिएंट्स में लॉन्च किया जाएगा.
अगर इस स्मार्टफ़ोन के कुछ फीचर्स की बात करें तो इसमें 5-इंच की 720p IPS LCD डिस्प्ले के साथ इसमें स्नेपड्रैगन 410 प्रोसेसर के साथ 1 और 2GB रैम के साथ 8MP का रियर और 5MP का फ्रंट कैमरा होने वाला है. साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में आपको 2800mAh क्षमता की बैटरी भी मिलने वाली है. 8GB और 16GB की इंटरनल स्टोरेज को आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 256GB तक बढ़ा सकते हैं.
इसे भी देखें: लेनोवो Y700 गेमिंग लैपटॉप भारत में लॉन्च, कीमत Rs. 99,990
इसे भी देखें: गूगल क्रोम को मिला WebVR, अब वर्चुअल रियलिटी में करें ब्राउज़िंग