मोटो G4 स्मार्टफ़ोन भारत में होगा 22 जून को पेश
भारत में मोटो G4 प्लस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 13,499 है. हालाँकि अभी तक इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिली है कि भारत में इस फ़ोन की कीमत कितनी होगी.
मोबाइल निर्माता कंपनी मोटोरोला ने घोषणा कर बताया है कि भारत में कंपनी का नया फ़ोन मोटो G4 इस हफ्ते ही पेश होगा. कंपनी ने बताया है कि इस फ़ोन को 22 जून को भारत में पेश किया जाएगा. कंपनी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर यह जानकारी दी है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] The most bizarre Nokia phone designs ever (Hindi) Video
Slow phone ruined video call with girlfriend’s parents? Now #NeverMiss on pace#MotoG4 coming on 22nd June @AmazonIn pic.twitter.com/rtUURA4eaO
— Moto India (@Moto_IND) June 18, 2016
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह फ़ोन ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेज़न इंडिया पर उपलब्ध होगा, जैसे अभी मोटो G4 प्लस है. भारत में मोटो G4 प्लस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 13,499 है. हालाँकि अभी तक इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिली है कि भारत में इस फ़ोन की कीमत कितनी होगी.
इसे भी देखें: LeEco ने अपने दोनों स्मार्टफोंस Le 2 और Le मैक्स 2 की फ़्लैश सेल डेट रिवील की
इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी J3 V सुपर AMOLED HD डिस्प्ले के साथ लॉन्च, जानें बाकी फीचर्स