पिछले कुछ समय से अफवाहें आ रही थीं कि मोटोरोला भारत में Moto G34 5G के लॉन्च की तैयारी कर रहा है। अब, हमारे पास देश में इस डिवाइस के लॉन्च के बारे में आधिकारिक पुष्टि है। इस स्मार्टफोन के लिए आधिकारिक लॉन्च डेट का खुलासा हो गया है, तो चलिए सभी डिटेल्स को देख लेते हैं।
मोटो का यह हैंडसेट भारत में 9 जनवरी, 2024 को लॉन्च होने के लिए तैयार है। पिछली एक रिपोर्ट में भी यह दावा किया गया था कि यह डिवाइस देश में 9 जनवरी को लॉन्च होगा। लेकिन अब Flipkart की आधिकारिक माइक्रोसाइट से यह पुष्टि हो गई है। इससे यह भी सामने आ गया है कि यह मॉडल इस पॉप्युलर ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा।
यह भी पढ़ें: Vodafone Idea का सबसे किफायती प्लान, इससे बेहतर कुछ नहीं, देखें बेनेफिट
पिछली रिपोर्ट की तरह Moto G34 की एक खासियत इसके बैक पर वीगन लेदर डिजाइन और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर है। ब्रांड का दावा है कि इस चिपसेट के साथ यह हैंडसेट सेगमेंट की बेस्ट 5G परफॉर्मेंस ऑफर करेगा। याद दिला दें कि मोटोरोला ने पहले इस डिवाइस को एक बजट स्मार्टफोन मॉडल के तौर पर चीन में पेश किया था।
इस डिवाइस की कीमत $140 रखी गई थी, इसलिए हम उम्मीद कर सकते हैं कि भारतीय मॉडल की कीमत भी लगभग एक जैसी (करीब 12000 रुपए) ही रखी जाएगी।
यह भी पढ़ें: UPI New Rules 2024: नए साल में RBI ने जारी किए बड़े बदलाव, UPI की सुरक्षा अब और भी तगड़ी
जो लोग अनजान हैं उनके लिए बता दें कि Moto G34 स्मार्टफोन 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। मेमोरी और स्टोरेज को वर्चुअल रैम और माइक्रो SD कार्ड स्लॉट के जरिए बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा 5000mAh बैटरी पैक इस डिवाइस को पॉवर देता है और एंड्रॉइड 14 OS पर काम करता है। फोन के रियर पैनल पर 50MP ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है, जबकि फ्रन्ट पर 16MP सेल्फी शूटर दिया है।