digit zero1 awards

Moto G32 की पहली सेल आज, साथ ही सस्ते में मिलेंगे गूगल के ये प्रोडक्ट्स

Moto G32 की पहली सेल आज, साथ ही सस्ते में मिलेंगे गूगल के ये प्रोडक्ट्स
HIGHLIGHTS

Moto G32 की पहली सेल दोपहर 12 बजे होगी शुरू

Moto G32 की कीमत है Rs 12,999

Flipkart पर सेल में आएगा Moto G32

Moto G32 को आज पहली बार सेल के लिए लाया जा रहा है। याद दिल दें मिड-रेंज स्मार्टफोन को पिछले हफ्ते ही भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था। नया स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर द्वारा संचालित है और 4GB रैम व फुल एचडी रेज़ोल्यूशन वाली 90Hz डिस्प्ले के साथ आता है। Moto G32 में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 5,000mAh की बैटरी मिल रही है। स्मार्टफोन में 16MP का फ्रन्ट कैमरा भी मिल रहा है।  

यह भी पढ़ें: OnePlus 10T के 16GB रैम वैरिएन्ट की आज पहली सेल, देखें बैंक ऑफर और तगड़े डिस्काउंट

Moto G32 सेल 

Moto G32 की सेल दोपहर 12 बजे Flipkart पर शुरू होगी। मोटोरोला ने HDFC बैंक के साथ साझेदारी की है जिसके तहत क्रेडिट कार्ड ट्रांजेक्शन पर Rs 1,250 का डिस्काउंट मिलेगा। Moto G32 खरीदने वाले ग्राहक Google Nest Hub और Google Nest Mini को क्रमश: Rs 4,999 और Rs 1,999 में खरीद सकेंगे। Moto G32 4GB + 64GB वेरिएंट में आता है जिसकी कीमत Rs 12,999 रखी गई है। 

moto g32

Moto G32 स्पेक्स 

Moto G32 Android के लेटेस्ट OS वर्जन पर काम करता है। इसमें 6.5-इंच HD डिस्प्ले है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट से लैस है। फोन में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 680 CPU है। इसके अलावा इस मोबाइल फोन में आपको 64जीबी स्टॉरिज मिल रही है, जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 1टीबी तक बढ़ा सकते हैं। इतना ही नहीं, इस फोन में आपको 4जीबी रैम मिल रहा है। Moto G32 स्मार्टफोन एक ट्रिपल कैमरा सेटअप से लैस है जो 50MP, 8MP और 2MP के रियर-फेसिंग कैमरे से लैस है। सेल्फी और वीडियो कॉल लेने के लिए फ्रंट-फेसिंग 16MP कैमरा दिया गया है। इस फोन में एक 5000Mah की बैटरी दी गई है जो 30W की चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 

यह भी पढ़ें: Mukesh Ambani की Reliance Jio लॉन्च कर सकती है सस्ता 5G Phone, देखें कैसे होंगे फीचर

इसमें डुअल-सिम, 4G LTE, डुअल-बैंड वाईफाई और ब्लूटूथ का साइज़ 5.2 हैं, साथ ही इसमें GLONAAS और USB टाइप-सी भी हैं। डॉल्बी एटमॉस- इनेबल ट्विन स्टीरियो स्पीकर में एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट और एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी शामिल है।

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo