30 जनवरी को भारत में आ रहा 16GB रैम और 6000mAh बैटरी वाला बेहद सस्ता फोन, देखें फीचर्स

Updated on 24-Jan-2024
HIGHLIGHTS

मोटोरोला ने भारत में Moto G24 Power की लॉन्च डेट पुष्टि कर दी है।

अपकमिंग G24 Power की माइक्रोसाइट ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर लाइव हो गई है।

मोटोरोला का यह स्मार्टफोन अल्ट्रा प्रीमियम डिजाइन के साथ आने वाला है।

मोटोरोला ने भारत में Moto G24 Power की लॉन्च डेट पुष्टि कर दी है। कम्पनी का यह G-सीरीज का अपकमिंग बजट स्मार्टफोन भारत में 30 जनवरी को दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा। हाल ही में कम्पनी ने Moto G24 स्मार्टफोन को भी ग्लोबल बाजार में लॉन्च किया है। अपकमिंग G24 Power की डेडिकेटेड माइक्रोसाइट ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर लाइव हो गई है जिससे इस स्मार्टफोन के सभी स्पेसिफिकेशन्स का भी खुलासा हो गया है।

Moto G24 Power Specs

मोटोरोला का यह स्मार्टफोन अल्ट्रा प्रीमियम डिजाइन के साथ आने वाला है। डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.6-इंच इमर्सिव पंच होल डिस्प्ले दी गई है। परफॉर्मेंस के लिए इसे मीडियाटेक हीलिओ G85 प्रोसेसर का सपोर्ट दिया है जिसे 8GB इन-बिल्ट रैम और 128GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है।

यह भी पढ़ें: Flipkart Fraud! फ्लिपकार्ट से ऑर्डर किए iPhone 15 में मिली नकली बैटरी, कम्पनी ने रिप्लेस करने से किया इनकार

रैम को 8GB तक और भी बढ़ाया जा सकता है जिसे मिलाकर आपके फोन में कुल 16GB रैम हो जाएगी। यह 4GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएन्ट में भी उपलब्ध होगा। इसके बाद आते हैं सॉफ्टवेयर पर, तो यह हैंडसेट लेटेस्ट एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।

जहाँ तक फोटोग्राफी की बात है, तो इसके लिए मोटोरोला इस फोन को 50MP क्वाड पिक्सल कैमरा के साथ पेश करने वाला है। साथ ही सेल्फी लेने और वीडियो कॉलिंग करने के लिए आगे की तरफ 16MP का सेंसर मिलेगा। फोन को पॉवर देने के लिए इसमें 6000mAh की बैटरी लगाई गई है जो 33W टर्बोपॉवर चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

डिवाइस में आपको कई अतिरिक्त फीचर्स जैसे डॉल्बी एटमॉस के साथ स्टीरियो स्पीकर्स, मोटो जेस्चर्स, फेस अनलॉक, IP52 वॉटर रेसिस्टेंट और साइड फिंगरप्रिंट सेंसर आदि भी देखने को मिलेंगे।

यह भी पढ़ें: Airtel Dhamaka: 90 दिनों तक भरपूर 5G डेटा, फ्री कॉलिंग-SMS और इतना सब, जानें कीमत

G24 Power Price, Sale Details

G24 Power स्मार्टफोन ग्लेशियर ब्लू और इंक ब्लू कलर ऑप्शन्स में लॉन्च होगा और इसकी कीमत 10000 रुपए के अंदर रखे जाने की उम्मीद है। कम्पनी के मुताबिक इसे फ्लिपकार्ट, मोटोरोला की आधिकारिक वेबसाइट और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स के जरिए सेल किया जाएगा।

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :