मोटोरोला (Motorola) आज भारत में अपना Moto G22 स्मार्टफोन (smartphone) लॉन्च करने जा रहा है। यह फोन बजट सेगमेंट (budget segment) को टारगेट करेगा। स्मार्टफोन को पहले यूरोपीय बाज़ारों में पेश किया जा चुका है। Moto G22 मीडियाटेक हीलियो G37 (Mediatek Helio G37) द्वारा संचालित है। फोन में 6.6 इंच की LCD डिस्प्ले दी गई है और डिवाइस 5000mAh बैटरी व क्वाड कैमरा से लैस है। मोटोरोला (Motorola) के इस फोन को आईफोन की तरह फ्लैट एज डिज़ाइन दिया गया है। हालांकि, एजेस थोड़े कर्व हैं और आईफोन (iPhone) की तरह शार्प नहीं हैं।
यह भी पढ़ें: सलमान खान और शाहरुख खान से कंपेयर करने पर KGF हीरो यश ने कही ये बात…
Motorola के इस फोन को दोपहर 12 बजे लॉन्च (launch) किया जाएगा और फोन की सेल (sale) फ्लिपकार्ट (flipkart) पर शुरू होगी। अभी तक डिवाइस के भारतीय वेरिएंट की कीमत सामने नहीं आई है लेकिन यूरोप में Moto G22 को 169.99 में लॉन्च (launch) किया गया था जो कि भारतीय करन्सी में 14,999 रूपये बैठती है। हालांकि उम्मीद है कि फोन को भारत (India) और भी कम कीमत (Price) में लाया जाएगा।
मोटो जी22 (Moto G22) में 6.55 इंच की मैक्स विजन डिस्प्ले दी गई है जो कि 720×1600 पिक्सल की HD+ डिस्प्ले दी गई है। फोन के फ्रंट पर पंच0होल कैमरा कटआउट दिया गया है जिसकी रिफ्रेश रेट 90Hz है। डिवाइस मीडियाटेक हीलियो G37 ओक्टा-कोर चिपसेट द्वारा संचालित है। फोन में GB रैम और 64GB स्टोरेज दिया गया है जिसे माइक्रो SD कार्ड से बढ़ाया जा सकता है। फोन में 5000mAh की बैटरी और 10W का चार्जर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: OnePlus ने इंडिया में लॉन्च किया अपना 43-इंच का 4K Smart TV, कीमत और स्पेक्स यहाँ जानें
कनेक्टिविटी के लिए डिवाइस को USB टाइप-C पोर्ट, 3.5mm हैडफोन जैक और NFC सपोर्ट दिया गया है। फोन के फ्रंट पर 16MP का सेल्फ़ी कैमरा मिलेगा। रियर कैमरा सिस्टम में चार सेन्सर दिए गए हैं जिसमें मुख्य कैमरा 50MP, 8MP अल्ट्रावाइड कैमरा और दो 2MP डेप्थ और मैक्रो कैमरा दिए गए हैं। फोन एंडरोइड 12 (Android 12) पर आधारित है और इसका वज़न 185 ग्राम है।