मोटोरोला (Motorola) ने अपनी G-सीरीज़ स्मार्टफोन को बढ़ाने का फैसला किया है। कंपनी ने यूरोपीय बाज़ार में अपने Moto G22 फोन को लॉन्च किया है। बजट स्मार्टफोन मीडियाटेक चिपसेट द्वारा संचालित होगा और फोन के बैक पर क्वाड (quad camera) सेटअप दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: BSNL के इस खास ऑफर का लाभ उठा लें 31 मार्च से पहले, पाएं 60 से 90 दिनों तक की अतिरिक्त वैधता
मोटो जी22 (Moto G22) 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। स्मार्टफोन की कीमत €169,99 (लगभग Rs 14,300) रखी गई है। हैंडसेट को कॉस्मिक ब्लैक, पर्ल व्हाइट और आइसबर्ग ब्लू कलर में पेश किया गया है। स्मार्टफोन को जल्द ही अन्य बाज़ारों में भी पेश किया जा सकता है। कंपनी ने अभी फोन की उपलब्धता का खुलासा नहीं किया गया है।
Moto G22 में 6.55 इंच की मैक्स विजन डिस्प्ले दी गई है जो कि 720×1600 पिक्सल की HD+ डिस्प्ले दी गई है। फोन के फ्रंट पर पंच0होल कैमरा कटआउट दिया गया है जिसकी रिफ्रेश रेट 90Hz है।
यह भी पढ़ें: गोरिला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ लॉन्च हुआ Samsung Galaxy A13 और A23 स्मार्टफोन, 5000mAh बैटरी से है लैस
डिवाइस मीडियाटेक हीलियो G37 ओक्टा-कोर चिपसेट द्वारा संचालित है। फोन में GB रैम और 64GB स्टोरेज दिया गया है जिसे माइक्रो SD कार्ड से बढ़ाया जा सकता है। फोन में 5000mAh की बैटरी और 10W का चार्जर दिया गया है।
कनेक्टिविटी के लिए डिवाइस को USB टाइप-C पोर्ट, 3.5mm हैडफोन जैक और NFC सपोर्ट दिया गया है। फोन के फ्रंट पर 16MP का सेल्फ़ी कैमरा मिलेगा।
यह भी पढ़ें: 7000mAh बैटरी वाला Tecno Pova 3 जल्द होगा लॉन्च, देगा realme, Redmi को पूरी टक्कर
रियर कैमरा सिस्टम में चार सेन्सर दिए गए हैं जिसमें मुख्य कैमरा 50MP, 8MP अल्ट्रावाइड कैमरा और दो 2MP डेप्थ और मैक्रो कैमरा दिए गए हैं। फोन एंडरोइड 12 (Android 12) पर आधारित है और इसका वज़न 185 ग्राम है।