स्मार्टफोन निर्माता मोटोरोला (Motorola) का नया स्मार्टफोन, Moto G200 एक महीने के अंदर भारत में लॉन्च हो सकता है। कंपनी की ओर से इस फोन को लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन टिप्स्टर्स और लीकर्स के ज़रिए इस स्मार्टफोन की लॉन्च की तारीख सामने आई है। चलिए जानते हैं फोन की लॉन्च डेट (launch date) के बारे में…यह भी पढ़ें: Jio का सबसे धमाकेदार प्लान, कीमत में इतना फर्क लेकिन दोनों प्लांस में मिलता है 2GB डाटा
मोटोरोला (Motorola) ने हाल ही में अपने कई सारे स्मार्टफोन्स की घोषणा की है जिन्हें जल्द ही भारत पेश किया जाएगा। इन स्मार्टफोन्स के अलावा भी एक फोन है, Moto G200, जिसके बारे में वैसे तो कंपनी की ओर से कोई जानकारी नहीं है लेकिन टिप्स्टर्स और लीकर्स ने Moto G200 की लॉन्च की तारीख (Moto G200 launch date) का भी खुलासा किया है। यह भी पढ़ें: Jio का नया Recharge Plan पूरा 1000GB डाटा कर रहा है ऑफर, तीन बढ़िया प्लान के बारे में जानें
टिप्स्टर Debayan Roy के मुताबिक Moto G200 स्नैपड्रैगन 888+ पर काम करेगा और यह स्मार्टफोन 30 नवंबर को लॉन्च होने वाला है। अब उनका यह कहना है कि Moto G200 नवंबर की जगह दिसंबर के पहले या दूसरे हफ्ते में लॉन्च हो सकता है। यह भी पढ़ें: 100 रूपये से भी कम में Airtel ग्राहकों को मिल रहे हैं इतने सारे रिचार्ज प्लान
मोटोरोला (Motorola) का यह स्मार्टफोन 6.8-इंच के एलसीडी एफएचडी+ डिस्प्ले, 144Hz के रिफ्रेश रेट, 8GB RAM और 128GB या फिर 256GB के इन्टरनल स्टोरेज के साथ आता है। एंडरोइड 11 (Android 11) पर चलने वाला यह स्मार्टफोन वीडियोज और सेल्फीज लेने के लिए 16MP के फ्रंट कैमरे और 108MP के मुख्य सेन्सर वाले ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के फीचर्स से लैस है। यह भी पढ़ें: Samsung, Moto की होगी छुट्टी, अब ये कंपनी लॉन्च करने वाली है एक साथ दो Foldable smartphone
बता दें कि 5,000mAh की बैटरी वाला यह स्मार्टफोन करीब 37,650 रुपये का मिल सकता है। यह उम्मीद की जा रही है कि कंपनी जल्द ही इस फोन को लेकर कोई खुलासा करेगी। यह भी पढ़ें: Amazon पर दिखाई दिया Redmi Note 11T 5G, 30 नवम्बर को लॉन्च होगा सस्ता 5G फोन