दो नए खूबसूरत अवतार लेकर आ रहा 50MP कैमरा वाला Moto G14, इस दिन शुरू होगी सेल
मोटोरोला ने इस महीने Moto G14 को भारत में लॉन्च किया था।
G14 'बटर क्रीम' और 'पेल लाइलैक' शेड्स में 24 अगस्त को सेल के लिए फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा।
नए कलर वेरिएंट्स के लिए Moto G14 के स्पेसिफिकेशंस समान रहने की संभावना है।
मोटोरोला ने इस महीने Moto G14 को भारत में लॉन्च किया था और रिलीज के कुछ दिन बाद ही कंपनी इस फोन के मौजूदा स्काई ब्लू और स्टील ग्रे कलर ऑप्शंस में नए रंगों को शामिल कर रही है। मोटोरोला ने अपने X (जिसे पहले Twitter कहा जाता था) हैंडल के जरिए घोषणा की है कि G14 स्मार्टफोन 'बटर क्रीम' और 'पेल लाइलैक' शेड्स में 24 अगस्त को सेल के लिए फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा।
यह भी पढ़ें: Google ने Play Store से हटाए 43 खतरनाक Apps! अगर आप भी करते हैं इस्तेमाल तो फौरन करें डिलीट
नए कलर वेरिएंट्स के लिए Moto G14 के स्पेसिफिकेशंस समान रहने की संभावना है। यह हैंडसेट 4GB रैम और 128GB स्टोरेज के सिंगल वेरिएंट में आता है जिसकी कीमत फ्लिपकार्ट और मोटोरोला की आधिकारिक वेबसाइट पर 9,999 रुपए रखी गई है। डिजाइन की बात करें तो यह फोन फ्लैट फ्रेम और बैक पैनल के साथ आता है। साथ ही फ्रन्ट पर सेंटर पंच होल कैमरा दिया गया है।
Attention all those with an eye for impeccable style! We’re bringing something colourful your way on 24th of August. Stay tuned to find out.
— Motorola India (@motorolaindia) August 20, 2023
अगर आप Moto G14 को खरीदने में दिलचस्पी रखते हैं, तो चलिए इसके डिटेल्ड स्पेसिफिकेशन्स को देख लेते हैं।
Moto G14: स्पेसिफिकेशन्स
G14 4G में 6.5-इंच FHD+ IPS LCD डिस्प्ले के साथ 60Hz रिफ्रेश रेट और 1600 x 720 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन मिल रहा है। इसका वज़न 177 ग्राम है औ यह 7.99mm मोटा है। इमर्सिव मल्टीमीडिया व्यूइंग के लिए इसमें डॉल्बी एटमॉस के साथ स्टीरियो स्पीकर्स और Moto Spatial Sound सपोर्ट दिया गया है।
यह भी पढ़ें: लैपटॉप यूजर हैं तो सोच समझ कर करें Keyboard का इस्तेमाल, Keys की आवाज सुनकर ही AI चुरा रहा Passwords!
Moto G14 में Unisoc T616 CPU और Mali-G57 MP1 GPU मिल रहा है। यह हैंडसेट एंड्रॉइड 13 पर आधारित MyUX पर चलता है। इसके अलावा फोन में 5000 mAh की बैटरी दी गई है जो 15W चार्जिंग को सपोर्ट करती है और एक बार चार्ज करने पर पूरे दिन चल सकती है। फोटोग्राफी के लिए आपको LED फ्लैश के साथ 50MP प्राइमरी कैमरा और 8MP फ्रन्ट लेंस मिल रहा है। इसके रियर कैमरा में स्लो मोशन, ड्यूल टाइमलेप्स, नाइट विजन, लाइव फ़िल्टर्स, प्रो, डिजिटल ज़ूम (4x तक) आदि जैसे फीचर्स शामिल हैं।
कनेक्टिविटी की बात करें तो यह डिवाइस Wi-Fi 5, ब्लूटूथ 5.0, 3.5mm ऑडियो जैक, डेटा ट्रांसफर और चार्जिंग के लिए माइक्रो SD कार्ड सपोर्ट (1TB तक) और टाइप-C पोर्ट ऑफर करता है। सिक्योरिटी के लिए यह IP52-रेटेड फोन साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉक के साथ आता है।
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile