Moto G14 भारत में 1 अगस्त को लॉन्च होने के लिए तैयार है।
Moto G14 एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।
फोटोग्राफी के मामले में Moto G14 50-मेगापिक्सल ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा।
Moto G14 भारत में 1 अगस्त को लॉन्च होने के लिए तैयार है। इसके लॉन्च से पहले ही फ्लिपकार्ट पर इस फोन का एक लैंडिंग पेज सामने आया है जिससे इसके मुख्य स्पेसिफिकेशन्स और डिजाइन की पुष्टि हो गई है। आइए देखते हैं Moto G13 का उत्तराधिकारी G14 कैसा होगा।
Moto G14 में 6.5-इंच LCD FHD+ पंच-होल डिस्प्ले मिलेगी। इस डिवाइस को पॉवर देने के लिए इसमें Unisoc T612 चिपसेट दिया जाएगा जिसके साथ 4GB रैम और 128GB UFS 2.2 स्टोरेज का सपोर्ट भी मिलेगा। इस फोन में अतिरिक्त स्टोरेज बढ़ाने के लिए डेडिकेटेड माइक्रो SD कार्ड स्लॉट भी शामिल होने की उम्मीद है।
Moto G14 एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। यह पुष्टि भी हो गई है कि इसे एंड्रॉइड 14 OS अपग्रेड और तीन साल तक के सिक्योरिटी अपडेट्स मिलेंगे। यह फोन एक 5000mAh बैटरी से लैस हो सकता है जो तेजी से पॉवर टॉप-अप्स के लिए 20W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। कंपनी का दावा है कि इस फोन में 34 घंटों तक का टॉक टाइम, 94 घंटों तक का म्यूजिक प्लेबैक टाइम और 16 घंटों का वीडियो प्लेबैक सपोर्ट मिलेगा। वहीं ऑडियो G14 में ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स दिए जाएंगे जिन्हें डॉल्बी एटमॉस तकनीक का सपोर्ट मिलेगा।
फोटोग्राफी के मामले में Moto G14 50-मेगापिक्सल ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा जिससे यूजर्स हाई-क्वालिटी के इमेजेस कैप्चर कर सकेंगे। यह फोन मैक्रो विजन और नाइट विजन जैसे फोटोग्राफी फीचर्स ऑफर करेगा। इसके अतिरिक्त यह साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आएगा जिससे यूजर्स को अधिक सिक्योरिटी की सुविधा मिलेगी।
अधिक ड्यूरेबिलिटी के लिए Moto G14 को IP52-रेटेड बॉडी दी जाएगी जो इसे प्रतिदिन के इस्तेमाल में पानी और धूल से बचाएगी। हैंडसेट की आधिकारिक इमेजेस से यह पुष्टि हो गई है कि फोन ब्लैक और ब्लू शेड्स में उपलब्ध होगा।
Moto G14 की भारतीय कीमत (अनुमानित)
अभी तक Moto G14 की कीमत को लेकर कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन Moto G13 की कीमत 9,999 रुपए रखी गई थी इसलिए G14 की कीमत भी लगभग एक जैसी होने की उम्मीद है।
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।