29 मार्च को भारत में लॉन्च होगा Moto G13, 10-12 हजार में आने वाले फोंस को देगा टक्कर

29 मार्च को भारत में लॉन्च होगा Moto G13, 10-12 हजार में आने वाले फोंस को देगा टक्कर
HIGHLIGHTS

Moto G13 को 29 मार्च को किया जाएगा लॉन्च

Moto G13 की कीमत होगी 12,000 रुपये के अंदर

Moto G13 ग्लोबल बाजार में पहले ही हो चुका है लॉन्च

Moto G13 को एक बजट फोन के तौर पर अगले हफ्ते देश में लॉन्च किया जाना है। लीक्स्टर Mukul Sharma ने दावा किया है कि नया Moto G-series फोन 29 मार्च को लॉन्च होगा। Moto G13 को Flipkart पर सेल किया जाएगा। उम्मीद है कि स्मार्टफोन को ऑफलाइन स्टोर्स पर भी पेश किया जाएगा। अगर 29 मार्च को वाकई फोन को लॉन्च किया जाएगा तो कंपनी आने वाले दिनों में इसकी आधिकारिक घोषणा कर सकती है। 

इसे भी देखें: Galaxy A54 से इतना अलग है Samsung Galaxy M54, देखें अंतर

Moto G13 expected price in India 

Moto G13 की भारतीय कीमत 12,000 रुपये के अंदर होने की उम्मीद है। इस महीने के आखिर में फोन लॉन्च होने पर डिवाइस की अधिक जानकारी मिल सकती है। 

Moto G13 Specifications 

Moto G13 पहले ही ग्लोबल बाजार में लॉन्च हो चुका है इसलिए इसके स्पेक्स पहले से ही पता हैं। Moto G13 मीडियाटेक हीलियो G85 SoC के साथ आएगा और इसे Mali-G52 2EEMC2 GPU के साथ पेयर किया गया है। डिवाइस Android 13 OS पर काम करता है और इसे 5,000mAh की बैटरी व 10W स्टैन्डर्ड चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। 

इसे भी देखें: तगड़े डिस्काउंट के साथ फ्लिपकार्ट पर मिल रहा iPhone 14, धांसू एक्सचेंज और बैंक डील्स भी उपलब्ध

Moto G13 में 6.5 इंच की FHD+ IPS LCD डिस्प्ले मिलती है जिसकी रिफ्रेश रेट 90Hz है और इसे 1600 X 720 पिक्सल का रेज़ोल्यूशन दिया गया है। डिवाइस को साइड-माउंटेड फिंगरप्रिन्ट सेन्सर दिया गया है और इसे 4GB LPDDR4x रैम व 128GB स्टॉरिज के साथ पेयर किया गया है जिसे माइक्रो SD कार्ड से बढ़ाया जा सकता है। 

कनेक्टिविटी विकल्पों में 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 ac, ब्लूटूथ 5.1, GPS, USB टाइप-C, और NFC सपोर्ट मिलता है। जहां तक कैमरा की बात है, Moto G13 में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 2MP डेप्थ सेन्सर और 2MP मैक्रो यूनिट मिलता है और कैमरा सेटअप के साथ LED फ़्लैश भी मिलता है। फोन के फ्रन्ट पर 8MP का सेल्फी कैमरा मिल रहा है। 

इसे भी देखें: धांसू डील के साथ Realme के 5G फोन पर मिल रहा है 26% डिस्काउंट

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo