Moto G05 को अगले हफ्ते भारत में लॉन्च किया जाएगा। इस नए मोटोरोला G-सीरीज स्मार्टफोन की देश में एंट्री से पहले ही फ्लिपकार्ट पर एक डेडिकेटेड माइक्रोसाइट इसके स्पेसिफिकेशन्स को टीज़ कर रही है। Moto G05 में 6.67-इंच की HD+ डिस्प्ले और मीडियाटेक चिपसेट होगा। इसमें 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ एक बड़ी बैटरी मिलेगी। कुछ चुनिंदा ग्लोबल बाजारों में Moto G05 का अनावरण Moto E15 के साथ दिसंबर में किया गया था।
Moto G05 देश में 7 जनवरी को दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा और यह देश में Flipkart के जरिए सेल में जाएगा। ई-कॉमर्स वेबसाइट एक डेडिकेटेड लैंडिंग पेज के जरिए इस हैंडसेट का डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स टीज़ कर रही है। यह फोन एक वीगन लेदर बैक पैनल के साथ ग्रीन और रेड कलर ऑप्शंस में उपलब्ध होगा।
Moto G05 स्मार्टफोन एक 6.67-इंच HD+ (720 x 1612 पिक्सल) LCD डिस्प्ले के साथ आता है जो 90Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करती है और इस स्क्रीन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की सुरक्षा भी दी गई है। यह मीडियाटेक हीलियो G81 एक्सट्रीम चिपसेट से लैस है जिसे 4GB रैम और 64GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। इनबिल्ट रैम को अतिरिक्त स्टोरेज का इस्तेमाल करके 12GB तक बढ़ाया जा सकता है।
ऑप्टिक्स के लिए Moto G05 में 50-मेगापिक्सल क्वाड पिक्सल रियर कैमरा यूनिट और एक 8-मेगापिक्सल फ्रन्ट कैमरा है। इसमें डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स और हाई-रेस ऑडियो सर्टिफिकेशन भी मिलता है। यह हैंडसेट IP52-रेटेड बिल्ड के साथ आता है।
इसमें एक 5200mAh की बैटरी लगी हुई है जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा किया है कि यह एक बार चार्ज करने पर दो दिनों तक की बैटरी लाइफ और 39 घंटों तक का टॉकटाइम ऑफर करेगा। इसके अलावा यह डिवाइस एंड्रॉइड 15 पर चलेगा और इसे दो साल के सिक्योरिटी अपडेट्स मिलने की भी पुष्टि हो गई है। यह 4G मोबाइल कनेक्टिविटी के साथ आएगा।
यह फोन देश में Moto G04 के उत्तराधिकारी के तौर पर आएगा। वैसे तो आगामी फोन की कीमत को लेकर अब तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है और हमें इसके लिए लॉन्च तक का इंतज़ार करना होगा, लेकिन पिछले फोन की कीमत को ध्यान में रखते हुए हम यह अंदाजा जरूर लगा सकते हैं कि Moto G05 की कीमत संभावित तौर पर 10000 रुपए के अंदर होगी।
यह भी पढ़ें: Flipkart शुरू हुई साल पहली बड़ी सेल, Vivo V40e के साथ ये फोन्स मिल रहे बेहद सस्ते, झट से लपक लें डील