मोटो फेस्ट सेल के तहत मोटोरोला अपने कुछ चुनिंदा स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट दे रहा है। फ्लिपकार्ट और अमेज़न पर ये मोटो फेस्ट सेल लगी है। यानि कि, आप फ्लिपकार्ट और अमेज़न जरिये आप ऑनलाइन मोटो फेस्ट सेल से डिस्काउंट रेट में फोंस खरीद सकते हैं. साथ ही कस्टमर्स 29 मार्च तक रिटेल स्टोर्स और मोटो हब्स के जरिये इस सेल का फायदा ऑफलाइन भी उठा सकेंगे।
कंपनी ने Moto Z2 Play, Moto E4 Plus, Moto X4 और Moto G5S Plus की कीमतों में कटौती की है। स्पेशल ऑफर के तहत, खरीदार स्मार्टफोंस को नो-कॉस्ट EMI विकल्प के तहत बजाज फिनसर्व और होम क्रेडिट के जरिए शून्य प्रोसेसिंग फीस के साथ खरीद सकेंगे।
Flipkart: होम एप्लायंसेज पर मिल रहे हैं ये ऑफर्स
Moto E4 Plus को अब मोटो हब और फ्लिपकार्ट से पहले की लिस्टिंग प्राइस 9,999 रुपये की जगह 9,499 रुपए में खरीदा जा सकता है।
ये स्मार्टफोन एक मीडियाटेक MTK6737M एसओसी द्वारा 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ संचालित है। इसमें 5.5 इंच के एचडी डिस्प्ले की सुविधा है और इसमें 13 एमपी ऑटोफोकस रियर कैमरा और 5MP फ्रंट-फेस कैमरा मौजूद है। दोनों कैमरे एक डेडिकेटेड फ्लैश के साथ आते हैं और ये हैंडसेट 5000 एमएएच की बैटरी के साथ आता है। यहां से खरीदें
Moto X4 के 3GB, 4GB और 6GB वेरियंट को क्रमश: 20,999, Rs 22,999 और Rs 24,999 में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा कस्टमर्स को फ्लिपकार्ट पर एक्सचेंज ऑफर के तहत एक्सट्रा 3000 रुपये की छूट मिलेगी। ये स्मार्टफोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर और 3000 एमएएच की बैटरी से लैस है। इस फोन में 5.2 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले मौजूद है। यहां से खरीदें
इस सेल में Moto Z2 Play पर 6000 रुपये का भारी डिस्काउंट मिल रहा है और अब इस फोन को 21,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। ये स्मार्टफोन 5.5 इंच के फुल एचडी सुपर AMOLED डिस्प्ले से लैस है और ये क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 626 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर द्वारा संचालित है। यहां से खरीदें
हमें Instagram पर फॉलो करने के लिये यहां क्लिक करें
हमें YouTube पर सब्सक्राइब करने के लिये यहां क्लिक करें
Moto G5S Plus को अब डिस्काउंट रेट में 12,999 रुपये में मोटो हब और अमेज़न इंडिया से खरीदा जा सकता है। ये स्मार्टफोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर द्वारा संचालित है। 5.5 इंच के फुल एचडी डिस्प्ले से लैस इस फोन में 4GB रैम मौजूद है। ये फोन 13MP + 13 MP के डुअल रियर कैमरा सेटअप और टर्बो पावर चार्जिंग सपोर्ट के साथ 3000 एमएएच की बैटरी से लैस है। यहां से खरीदें