Moto-Edge-50-Fusion
मोटोरोला भारत में Moto Edge 60 Fusion के लॉन्च के साथ अपने मिड-रेंज स्मार्टफोन लाइनअप का विस्तार करने की तैयारी कर रहा है। उम्मीद है की यह हैंडसेट Motorola Edge 50 Fusion का उत्तराधिकारी होगा, जिसे पिछले साल पेश किया गया था। अपकमिंग स्मार्टफोन की आधिकारिक लॉन्च डेट तो अब तक सामने नहीं आई है, लेकिन रिपोर्ट्स से यह सुझाव मिल रहा है की यह स्मार्टफोन 2 अप्रैल को लॉन्च हो सकता है, और 9 अप्रैल से सेल में जा सकता है।
टेक टिप्सटर अभिषेक यादव ने हाल ही में X पर मोटो एज 60 फ्यूशन की लॉन्च टाइमलाइन और मुख्य स्पेसिफिकेशन्स को लेकर डिटेल्स शेयर की थीं। हालांकि, मोटोरोला ने आधिकारिक तौर पर इन डिटेल्स की घोषणा नहीं की है, लेकिन इंडस्ट्री सूत्रों से यह संकेत मिल रहा है की यह फोन पिछले फोन पर कई अपग्रेड्स लेकर आएगा।
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S24 Ultra का प्राइस गिरा धड़ाम! हो गया सोच से भी सस्ता, इस जगह लगा पड़ा है खरीदने वालों का मजमा
मोटो एज 60 फ्यूशन में 6.7-इंच क्वाड-कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलने की उम्मीद है। ऐसी संभावना है की यह डिवाइस मीडियाटेक डायमेंसिटी 7400 चिपसेट से लैस होगा।
फोटोग्राफी के मामले में इसमें एक डुअल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है जिसमें एक 50MP सोनी LYT700 प्राइमरी सेंसर और एक 13MP सेकंडरी लेंस शामिल हो सकता है। इसके अलावा फ्रन्ट कैमरा एक 32MP सेंसर होने की संभावना है।
इसके बाद आते हैं बैटरी क्षमता पर, तो Moto Edge 60 Fusion एक 5000mAh बैटरी के साथ आ सकता है। इसके अतिरिक्त फीचर्स में IP69 रेटिंग और MIL-STD-810H मिलिट्री-ग्रेड ड्यूरेबिलिटी शामिल हो सकते हैं।
अगर रिपोर्ट्स की मानें तो मोटोरोला एज 60 फ्यूशन की कीमत 25000 रुपए के अंदर रखी जाएगी, जो इसकी पिछली जनरेशन के अनुरूप है। मोटोरोला एज 50 फ्यूशन बेस वैरिएंट के लिए 22,999 रुपए में लॉन्च हुआ था। अपकमिंग मोटोरोला फोन तीन कलर ऑप्शंस — ब्लू, पिंक और पर्पल में उपलब्ध होने की उम्मीद है।
मोटोरोला ने हाल ही में फ्लिपकार्ट पर एक प्रमोशनल वीडियो के जरिए Moto Edge 60 के भारत में लॉन्च को टीज़ किया था। साथ ही यह पुष्टि की थी कि इस डिवाइस को एक्सक्लूसिव तौर पर इस ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के जरिए सेल किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: YouTube पर फ्री में देख डालें ये 5 हिंदी साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्में-सीरीज, 5वीं वाली का तो अलग ही फैनबेस!