Moto Edge 50 Fusion के इंडिया लॉन्च की जानकारी इंटरनेट पर बटोर रही सुर्खियां, देखें क्या होगा फोन में
Motorola ने अभी हाल ही में भारत में Motorola Edge 50 Pro को लॉन्च किया था।
हालांकि अब ऐसा लग रहा है कि Edge 50 Series में नए फोन को भी लाया जाने वाला है।
Motorola के आगामी फोन यानि Edge 50 Fusion को लेकर इंटरनेट पर जानकारी सामने आई है।
Motorola ने अभी हाल ही में भारत में Moto Edge 50 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। हालांकि अब कंपनी देश में एक नए फोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, इस फोन को Edge 50 Series में ही लाया जाने वाला है। अब Moto इस आगामी फोन यानि Moto Edge 50 Fusion को भारत में लॉन्च किया जाने वाला है।
आपको जानकारी के लिए बता देते है कि Motorola ने X पर फोन को लेकर एक टीज किया है। एक टीजर वीडियो के माध्यम से फोन की जानकारी मिल रही है। आपको बता देते है कि Motorola Edge 50 Fusion स्मार्टफोन ग्लोबल मार्किट में लॉन्च किया जा चुका है। अब इस फोन को इंडिया के मार्किट भी लाया जाने वाला है।
Step into the spotlight with our latest innovation. Get ready to shine like never before. #UnveilingSoon pic.twitter.com/9fvp6ZfNbR
— Motorola India (@motorolaindia) May 6, 2024
इस टीजर मे फोन को लाइट ब्लू कलर में देखा जा सकता है। इसके अलावा टीजर से यह भी सामने आ रहा है कि इस फोन में बैक पर एक 50MP का कैमरा सेटअप होने वाला है। यहाँ आपको इस बात को ध्यान रखना होगा कि अभी तक फोन के लॉन्च की असली डेट से पर्दा नहीं उठा है। अभी के लिए इतना ही कहा जा सकता है कि Motorola Edge 50 Fusion स्मार्टफोन को बलोबाल मार्किट में लॉन्च किया जा चुका है। हालांकि अब इस फोन के इंडिया लॉन्च को लेकर संभावना प्रबल ही चुकी हैं।
हम जानते है कि Motorola Edge 50 Fusion स्मार्टफोन को ग्लोबल बाजार में लॉन्च किया जा चुका है। इस फोन में एक 6.7-इंच की 144Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले है। इसके अलावा यह डिस्प्ले 1600निट्स की पीक ब्राइट्निस के साथ आती है। स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 प्रोसेसर मिलता है।
अगर फोटोग्राफी के लिए कैमरा आदि की बात करें तो Motorola Edge 50 Fusion स्मार्टफोन में एक 50MP और 13MP का कैमरा सेटअप होने वाला है, फोन के फ्रन्ट पर एक 13MP का सेल्फ़ी कैमरा भी होने की संभावना है। इस फोन में 68W की चार्जिंग क्षमता वाली एक 5000mAh की बैटरी भी होने वाली है। इस फोन को अलग अलग तीन कलर ऑप्शन के साथ ग्लोबल बाजार में लॉन्च किया जा चुका है।
अश्वनी कुमार
अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile