औंधे मुंह गिरा 12GB RAM वाले वॉटरप्रूफ Motorola Edge 50 Fusion का दाम, ये खूबियाँ देख तुरंत खरीदने दौड़ेंगे

औंधे मुंह गिरा 12GB RAM वाले वॉटरप्रूफ Motorola Edge 50 Fusion का दाम, ये खूबियाँ देख तुरंत खरीदने दौड़ेंगे
HIGHLIGHTS

Motorola Edge 50 Fusion उन बेस्ट स्मार्टफोन्स में से एक है जिन्हें आप अभी खरीद सकते हैं।

इस समय यह कई बढ़िया डिस्काउंट्स और ऑफर्स के साथ उपलब्ध है।

यह डिवाइस IP68 रेटिंग के साथ आता है।

अगर आप एक नया स्मार्टफोन खरीदने के लिए फ्लिपकार्ट सेल का फायदा उठाने से चूक गए तो तो टेंशन लेने की जरूरत नहीं, क्योंकि इस समय बिना किसी खास सेल के ही मोटोरोला के दमदार 5G स्मार्टफोन पर अच्छा खास डिस्काउंट मिल रहा है। ऐसे में अगर आप भी अपने लिए नया स्मार्टफोन तलाश रहे हैं, तो यह आपके लिए एक बेहतरीन मौका हो सकता है।

Motorola Edge 50 Fusion उन बेस्ट स्मार्टफोन्स में से एक है जिन्हें आप अभी खरीद सकते हैं। इस समय यह कई बढ़िया डिस्काउंट्स और ऑफर्स के साथ उपलब्ध है, जिनके साथ आप इसे बहुत ही कम दाम में अपने घर ले जा सकते हैं। आइए देखते हैं इस पर मिल रहे सभी ऑफर्स…

Motorola Edge 50 Fusion पर फ्लिपकार्ट डिस्काउंट और ऑफर्स

इस स्मार्टफोन के 8GB रैम और 128GB वेरिएंट की कीमत असल में फ्लिपकार्ट पर 25,999 रुपए है। हालांकि, फ्लिपकार्ट इस समय आप इस पर 11 प्रतिशत की सीधी छूट पा सकते हैं। इस तरह यह डिवाइस वेबसाइट पर 22,999 रुपए में लिस्टेड है, यानि आप पूरे 3000 रुपए की बचत कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Vivo X200 Pro बनाम Oppo Find X8 Pro: DSLR को टक्कर देने वाले कैमरा से लैस दोनों फोन्स की तुलना, देखें, दोनों का डिजाइन, बैटरी और परफॉरमेंस

इसके अलावा Axis, IDFC और HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड्स पर आप 2250 रुपए तक का डिस्काउंट पा सकते हैं, जिससे इसकी कीमत घटकर 20,749 रुपए हो जाएगी। साथ ही फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5% कैशबैक भी मिल रहा है। इतना ही नहीं, अपना पुराना फोन एक्सचेंज करके आप 14,500 रुपए तक का डिस्काउंट और पा सकते हैं। आप इसे 3834 रुपए की नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन पर भी खरीद सकते हैं।

मोटोरोला एज 50 फ्यूजन के स्पेक्स और फीचर्स

यह फोन 6.7-इंच OLED डिस्प्ले के साथ आता है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1600 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। इस डिवाइस को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से सुरक्षित किया गया है। इस स्मार्टफोन को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 SoC से पॉवर मिलती है, जिसे 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है।

जहां तक कैमरा की बात है, इसमें बैक पर एक ड्यूल कैमरा सेटअप है। इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है। फोन के फ्रन्ट पर सेल्फ़ी के लिए 32MP का कैमरा है। यह डिवाइस IP68 रेटिंग के साथ आता है। इसमें 5000mAh की पॉवरफुल बैटरी है जो 68W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

यह भी पढ़ें: भूल जाएंगे Fukrey के चूचा की मस्ती भरी कॉमेडी, जब OTT पर देख लेंगे ये वाली मज़ेदार फिल्में, चौथी वाली तो देखते ही बन जाएगी फेवरेट!

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo