मोटोरोला ने अपने Edge 40 स्मार्टफोन को मई में लॉन्च किया था। बाद में इसे जून में ‘Viva Magenta’ कलर ऑप्शन में भी पेश किया था। अब ऐसा लगता है कि कंपनी इस सीरीज के एक ‘Neo’ मॉडल पर काम कर रही है जो Edge 40 का अधिक किफायती वर्जन हो सकता है। हाल ही में Moto Edge 40 Neo को बेंचमार्किंग वेबसाइट गीकबेंच पर देखा गया है।
गीकबेंच पर यह फोन Motorola Edge 40 Neo के नाम से लिस्टेड है। यहाँ से फोन के चिपसेट का खुलासा तो नहीं हुआ है लेकिन यह एक ARM v ऑक्टा-कोर प्रोसेसर हो सकता है जो 2.50GHz की मैक्स क्लॉक स्पीड पर काम करेगा और Mali-G610 MC3 GPU के साथ पेयर किया जाएगा। इस जानकारी के आधार पर हम फोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 1050 चिपसेट शामिल होने की उम्मीद कर सकते हैं।
इसके अलावा लिस्टिंग में 7.27GB रैम ऑप्शन भी देखा जा सकता है जो पूरी तरह से 8GB होगा। स्मार्टफोन एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ या सकता है। इस हैंडसेट ने सिंगल-कोर में 3,559 स्कोर और मल्टी-कोर में 8,508 स्कोर हासिल किए हैं।
यह पहली बार नहीं है कि हम Moto Edge 40 Neo के बारे में सुन रहे हैं। यह स्मार्टफोन हाल ही में UAE की TDRA वेबसाइट पर भी देखा गया था जहां से इसके जल्द लॉन्च होने का संकेत मिला था। इससे पहले इस फोन के स्पेसिफिकेशन्स, संभावित कीमत और लॉन्च टाइमलाइन भी लीक हुई थी। Edge 40 Neo स्मार्टफोन 15 सितंबर को लॉन्च होने की उम्मीद है और इसकी कीमत €399 (लगभग 36,300 रुपए) रखी जा सकती है।
यह भी पढ़ें: Nokia का धमाका! नए अवतार में लॉन्च किया मुड़ने वाला सस्ता फोन, मिलेंगे तगड़े स्पेक्स
Moto Edge 40 Neo में 6.55-इंच फुल HD+ pOLED डिस्प्ले के साथ 144Hz रिफ्रेश रेट मिलने की उम्मीद है। परफॉरमेंस के मामले में इस डिवाइस को मीडियाटेक डायमेंसिटी 1050 प्रोसेसर के साथ लाया जा सकता है। यह 12GB रैम और 256GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ लॉन्च होने की संभावना है।
Moto Edge 40 Neo में ड्यूल-कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है जिसमें 50MP और 13MP सेंसर शामिल होंगे। इसके अलावा फोन के फ्रन्ट पर 32MP सेल्फ़ी कैमरा दिया जा सकता है। जहां तक बैटरी की बात है, इस हैंडसेट में 5000 mAh यूनिट मिल सकता है और यह IP68 रेटिंग के साथ आ सकता है। कहा गया है कि यह डिवाइस ब्लैक ब्यूटी शेड कलर में लॉन्च होगा।