First Sale: आज Dhamaka offers के साथ होगी Motorola के इस ताबड़तोड़ फोन की सेल; लपक लें ये तोडू Discount | Tech News

First Sale: आज Dhamaka offers के साथ होगी Motorola के इस ताबड़तोड़ फोन की सेल; लपक लें ये तोडू Discount | Tech News
HIGHLIGHTS

Moto Edge 40 Neo स्मार्टफोन की आज पहली सेल होने वाली है। यह सेल Flipkart पर होगी।

Moto Edge 40 Neo स्मार्टफोन में एक 50MP का रियर कैमरा OIS के साथ दिया गया है, इसके अलावा फोन में एक 32MP का सेल्फी कैमरा भी है।

Moto Edge 40 Neo स्मार्टफोन में एक 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 68W की TurboPower फास्ट चार्जिंग के साथ आती है।

Motorola की ओर से अभी कुछ दिनों पहले ही अपनी नई Edge Series में एक नया स्मार्टफोन Moto Edge 40 Neo के तौर पर लॉन्च किया था। आज इस फोन के First Sale (Flipkart) होने वाली है। इसका मतलब है कि Moto Edge 40 Neo स्मार्टफोन को आज पहली दफा खरीदने का मौका ग्राहकों को मिलने वाला है।

अगर मोटो के इस फोन के स्पेक्स के बारे में चर्चा करें तो बता देते है कि यह भारत में MediaTek Dimensity 7030 प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुआ है, इसके अलावा फोन में 12GB तक की रैम मिल रही है। फोन में एक 5000mAh की बैटरी भी दी गई है, जो 68W की फास्ट चार्जिंग के साथ आती है।

यह भी पढ़ें: 120W चार्जिंग के साथ लॉन्च हुई Xiaomi 13T Series, मिलेगा 50MP OIS कैमरा | Tech News

Moto Edge 40 Neo Price in India, Launch Offer और Sale Details

Moto Edge 40 Neo स्मार्टफोन की कीमत में 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल के लिए 23999 रुपये है। इसके अलावा फोन के 12GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल को 25999 रुपये की कीमत में खरीद जा सकता है।

फेस्टिवल सीजन के दौरान Motorola की ओर से इन फोन्स पर 3000 रुपये का डिस्काउंट देने की बात कही है। हालांकि इसके अलावा ICICI Bank Credit Card और Kotak Bank Credit Card से लेनदेन करने पर ग्राहकों को 1000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट भी मिलने वाला है। Motorola के इस फोन को आज शाम 7 बजे Flipkart से खरीद जा सकता है। यह स्मार्टफोन Flipkart पर Exclusive तौर पर मिलने वाला है।

ऑफर और डिस्काउंट के बाद आप दोनों ही फोन्स को क्रमश: 19999 रुपये और 21999 रुपये की मामूली कीमत में खरीद सकते हैं।

Moto Edge 40 Neo Specifications और Feature

स्मार्टफोन में एक 6.55-इंच की pOLED डिस्प्ले दी गई है, यह एक 10bit पैनल है। इसमें आपको FHD+ रेजोल्यूशन मिलती है। इसके अलावा फोन में MediaTek Dimensity 7030 प्रोसेसर भी मिलता है। फोन में 8GB रैम और 12GB रैम के साथ 128GB स्टॉरिज मॉडल पर 256GB मॉडल भी मिलता है। फोन में एंड्रॉयड 13 का सपोर्ट है।

यह भी पढ़ें: iTel के First 5G फोन iTel P55 और iTel S23+ ने मारी धमाकेदार एंट्री, इस दिन होगी Sale

कैमरा की बात करें तो Moto Edge 40 Neo स्मार्टफोन में एक 50MP का प्राइमेरी कैमरा मिलता है, इसके अलावा फोन में एक 13MP का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस भी मिलता है। फोन में इसी कैमरा में ग्राहकों को मैक्रो और डेप्थ मोड भी मिलते हैं। स्मार्टफोन में एक 32MP का सेल्फी कैमरा भी है।

फोन में एक 5000mAh की बैटरी मिलती है, जो 68W की फास्ट चार्जिंग से लैस है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिन्ट सेन्सर भी है। इस स्मार्टफोन में IP68 वाटर रेपेलेंट क्षमता मिलती है, इसका मतलब है कि फोन पानी में भी काम करता है।

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo