इस हफ्ते भारत में लॉन्च होगा दुनिया का सबसे पतला 5G फोन, Motorola के इस फोन की कीमत होगी…
12 मई को लॉन्च होगा Moto Edge 30
Moto Edge 30 की कीमत हो सकती है 30 से 40 हज़ार रूपये के बीच
जानें Moto Edge 30 के स्पेक्स और फीचर्स
Motorola Moto Edge 30 को इस हफ्ते भारत में रिलीज़ किया जा सकता है। कंपनी ने हाल ही में दुनिया के सबसे पतले 5G फोन की लॉन्च की तारीख का खुलासा किया था। Moto Edge 30 की भारतीय कीमत बस कुछ दिनों में सामने आ जाएगी। फोन के स्पेक्स अब कोई राज़ नहीं है क्योंकि फोन को ग्लोबली लॉन्च किया जा चुका है। फोन Moto Edge 30 Pro का निचला वर्जन है जिसे भारत में 50,000 रूपये के करीब पेश किया गया था। Moto Edge 30 के लॉन्च से पहले फोन की अनुमानित कीमत और स्पेक्स आदि के बारे में जानते हैं।
यह भी पढ़ें: Google Pixel 6a को किया जा सकता है Google I/O 2022 में पेश, चल रही है प्राइवेट टेस्टिंग
Moto Edge 30 लॉन्च (Motorola Moto Edge 30 launch)
Moto Edge 30 को 12 मई, गुरुवार को भारत में पेश किया जा सकता है। कंपनी फोन को ऑनलाइन लॉन्च इवेंट में पेश अकरेगी जो दोपहर 12 बजे शुरू होगा। स्मार्टफोन की सेल फ्लिपकार्ट (Flipkart), रिलायंस डिजिटल और बड़े रीटेल आउटलेट्स पर शुरू होगी।
Moto Edge 30 स्पेक्स (Motorola Moto Edge 30 specs)
Moto Edge 30 में 6.5 इंच की FHD+ pOLED 10-बिट डिस्प्ले मिलेगी जो 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगी और इसे 360Hz टच सैंपलिंग रेट दिया जाएगा। स्क्रीन में पंच-होल कटआउट दिया जाएगा जिसमें सेल्फी कैमरा मिलेगा।
यह भी पढ़ें: 18 मई को भारत में लॉन्च होगी Vivo X80 series, मिल सकते हैं ये स्पेक्स
Motorola का यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G+ चिपसेट द्वारा संचालित होगा। 6nm 5G प्रॉसेसर को 6GB या 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ पेयर किया जाएगा।
स्मार्टफोन एंडरोइड 12 (android 12) पर काम करेगा और 3 साल के सिक्योरिटी अपडेट और एंडरोइड 13 और 14 अपडेट के वादे के साथ आएगा।
यह भी पढ़ें: RRR, Beast और Acharya इस दिन होगी OTT पर रिलीज़, जानें किस प्लेटफॉर्म पर होगी उपलब्ध
Moto Edge 30 में ट्रिपल कैमरा सिस्टम मिलेगा जिसमें 50MP प्राइमरी कैमरा, 50MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और एक डेप्थ सेन्सर मिलेगा। सेल्फी के लिए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा।
Moto Edge 30 में 4,020mAh की बैटरी मिलेगी जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए 5G SA/NSA, ड्यूल 4G VoLTE, Wi-Fi 6E, ब्लुटूथ 5.2, GPS, USB टाइप-C पोर्ट, और NFC सपोर्ट दिया जाएगा। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेन्सर, USB टाइप-C ऑडियो, स्टीरियो स्पीकर्स और डॉल्बी एटमोस सपोर्ट दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: 9000 रूपये के तगड़े डिस्काउंट के साथ मिल रहा है Samsung का नया 5G फोन, ये काम करेंगे तो मिलेंगे और भी ऑफर
Motorola Moto Edge 30 की अनुमानित कीमत (Motorola Moto Edge 30 expected price)
Motorola Moto Edge 30 की आधिकारिक कीमत अभी सामने नहीं आई है। हालांकि, उम्मीद कर सकते हैं कि फोन को 30 से 40 हज़ार रूपये की श्रेणी में पेश किया जाएगा। याद दिला दें फोन को यूरोप में EUR 449.99 (लगभग Rs 36,000) में पेश किया गया था।