Flipkart पर सेल में आ रहा है दुनिया का सबसे पतला 5G फोन, Moto Edge 30
Moto Edge 30 की पहली सेल बस कुछ देर में होगी शुरू
Moto Edge 30 की शुरुआती कीमत है Rs 27,999
Flipkart पर सेल में आएगा Moto Edge 30
Lenovo अधिकृत कंपनी Motorola ने हाल ही में भारत में अपना Moto Edge 30 स्मार्टफोन लॉन्च किया था जिसे आज पहली बार सेल में लाया जा रहा है। कंपनी ने इसे दुनिया के पतले 5जी स्मार्टफोन के तौर पर पेश किया है। Moto Edge 30 एक मिड-प्रीमियम स्मार्टफोन है जो क्वालकॉम चिपसेट, 144Hz रिफ्रेश रेट आदि फीचर्स के साथ आया है।
यह भी पढ़ें: Vi का यूजर्स को दमदार तोहफा! फ्री में दे रहा इतने GB डेटा; कैसे उठाएँ फायदा
Moto Edge 30 की कीमत और ऑफर (Moto Edge 30 Specs)
Moto Edge 30 को दो स्टोरेज वेरिएंट 6GB + 128GB और 8GB + 128GB में पेश किया गया है जिसकी कीमत क्रमश: Rs 27,999 और Rs 29,999 रहने वाली है। डिवाइस को फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर सेल किया जाएगा और यह सेल दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। डिवाइस मेटेओर ग्रे और अरोरा ग्रीन कलर में आया है। यहां से खरीदें
Moto Edge 30 स्पेक्स (Moto Edge 30 Specs)
Motorola edge 30 में 6.5 इंच की FHD+ pOLED डिस्प्ले दी गई है जो 10-बिट कलर सपोर्ट करती है और इसे 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। स्क्रीन को HDR10+ और DCI-P3 कलर स्पेस दिया गया है। पैनल गोरिला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ आया है।
फोन स्नैपड्रैगन 778G+ चिपसेट द्वारा संचालित है और इसे 6GB या 8GB LPDDR5 रैम व 128GB स्टोरेज दिया गया है। फोन का बैक एकरिलिक मटिरियल से बना है।
यह भी पढ़ें: कल रिलीज़ हो रही है Bhool Bhulaiyaa 2, जानें किस OTT प्लेटफॉर्म पर आ सकती है फिल्म
फोन के बैक पर 50MP का मुख्य कैमरा, 50MP अल्ट्रावाइड कैमरा और एक 2MP डेप्थ सेन्सर दिया गया है। 50MP के दोनोनों कैमरा से 30fps तक पर 4K विडियो रेकॉर्ड की जा सकती है। सेल्फी व विडियो कॉलिंग के लिए 32MP का कैमरा मिलेगा।
Motorola edge 30 को ड्यूल माइक्रोफोन, स्टीरियो स्पीकर, NFC और अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर का साथ दिया जाएगा। डिवाइस में 4020mAh की बैटरी मिल रही है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।