Moto E5 Plus में मौजूद हो सकती है फुल व्यू डिस्प्ले

Moto E5 Plus में मौजूद हो सकती है फुल व्यू डिस्प्ले
HIGHLIGHTS

इस स्मार्टफ़ोन में कथित रूप से Moto X4 के जैसा ही डिज़ाइन मौजूद हो सकता है.

लेनोवो ने मौजूदा मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2018 में कोई भी स्मार्टफोंस नहीं पेश किया है. लेकिन अब Evan Blass ने अब एक रेंडर ट्वीट किया है जिसे कथित तौर पर Moto E5 Plus का बताया गया है. इससे इस फ़ोन की बनावट और डिज़ाइन के बारे में पता चला है. इस इमेज को ध्यान से देखने पर पता चलता है कि इस फ़ोन में डिस्प्ले के किनारे-पतले हैं. मोटोरोला की ब्रांडिंग को डिस्प्ले के नीचे दिया गया है. डिस्प्ले के ऊपर वाला किनारा नीचे वाले किनारे की तुलना में पतला है.

फ्लिपकार्ट एप्पल डेज़ सेल: इन प्रोडक्ट्स पर मिल रहा है डिस्काउंट

इस फ़ोन का पीछे का हिस्सा हाल में लॉन्च हुए Moto X4 से काफी मिलता है. अगर इस रेंडर को सही माने तो इस फोन में ग्लास बैक मौजूद होने के साथ ही डुअल कैमरा मोडुल भी मौजूद होगा, जैसे Moto X4 में दिया गया है. 

इसके साथ ही इस फ़ोन में 3.5mm ऑडियो जैक भी मौजूद हो सकता है, जिसे फ़ोन में टॉप एज पर स्थापित किया जायेगा. यह एक माइक्रो-USB चार्जिंग पोर्ट के साथ आ सकता है जिसे फ़ोन के नीचे की तरफ स्थापित किया जा सकता है.

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo