Moto E5 Play Device to Launch with Android Go Oreo Support: अभी हाल ही में भारत में Motorola की ओर से उसके Moto E5 और Moto E5 Plus स्मार्टफोंस को लॉन्च किया गया है, इन स्मार्टफोंस की कीमत क्रमश: Rs 9,999 और Rs 11,999 है। हालाँकि कंपनी भारत के अलावा अपने इन दोनों ही स्मार्टफोंस के अलावा अपने Moto E5 Play स्मार्टफोन को भी अप्रैल में ही लॉन्च कर चुकी है। हालाँकि इस समय यह डिवाइस मात्र US में ही उपलब्ध है। हालाँकि अब कंपनी ने इस बात की घोषणा की है कि इस डिवाइस को एंड्राइड GO Edition एंड्राइड 8.1 Oreo के साथ कुछ अन्य देशों में जैसे यूरोप और लैटिन अमेरिका में भी लॉन्च किया जा सकता है।
एंड्राइड गो वर्जन एक लाइटर वर्जन होता है, हालाँकि इसे एंड्राइड के सबसे बड़े सिस्टम के साथ पेश किया जा रहा है, यानी कि डिवाइस को एंड्राइड Oreo के साथ लॉन्च किया जा सकता है, जो एंड्राइड गो प्लेटफार्म पर चलेगा। इस OS को खासतौर पर कंपनी की ओर से 1GB या इसके आसपास की रैम के साथ लॉन्च किये गए स्मार्टफोंस के लिए डिजाईन किया गया है। यह प्लेटफार्म अपने गो ब्रांडेड एप्स के साथ आता है, जिसमें सभी बड़े एप्स के लाइटर वर्जन मौजूद है।
Moto E5 Play android Go Edition को एक 5.3-इंच की मैक्स विज़न डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जाने वाला है, ऐसा सामने आ रहा है कि यह डिवाइस कंपनी की ओर से 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ लॉन्च होगा। इसके अलावा ऐसे भी कयास लगाये जा रहे हैं कि इस डिवाइस को कंपनी की ओर से क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 425 या 427 चिपसेट के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इंटरनेट पर ऐसी भी खबरें हैं कि इस डिवाइस को 1GB की रैम और 16GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जाने वाला है, इसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 128GB तक बढ़ाया भी जा सकता है।
अगर फोन में मौजूद कैमरा आदि की चर्चा करें तो ऐसा भी कहा जा सकता है कि इस डिवाइस में आपको एक 8-मेगापिक्सल का ऑटो फोकस तकनीकी से लैस रियर कैमरा दिया जा सकता है, साथ ही इसम यापको एक 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा LED फ़्लैश के साथ आपको मिलने वाला है। स्मार्टफोन के माध्यम से आप फ्रंट कैमरा में LED फ़्लैश होने के चलते रात में भी अच्छी तसवीरें ले सकते हैं। इसके अलावा इसके बैक पर आपको एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलने वाला है।
जैसा कि हमने आपको ऊपर भी बताया कि इस डिवाइस को कंपनी की ओर से यूरोप और लैटिन अमेरिका में लॉन्च किया जा सकता है। अगर अगर इन देशों में इस स्मार्टफोन की कीमत की चर्चा करें तो वैसे आधिकारिक तौर पर इसके बारे में कुछ भी सामने नहीं आया है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इस स्मार्टफोन को 109 यूरो के आसपास लॉन्च किया जा सकता है, इसका मतलब है कि इसकी कीमत लगभग Rs 8,700 होने वाली है। हालाँकि कंपनी की ओर से अभी इस डिवाइस के बहरत में लॉन्च को लेकर कुछ भी नहीं कहा गया है।
नोट: फीचर्ड इमेज काल्पनिक है!