आगामी मोटोरोला के फोंस रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और 4000mAh की बैटरी से लैस हो सकते हैं
अफवाहें आ रही है कि जल्द ही मार्केट में जल्द ही मोटोरोला के फोंस आने वाले हैं. हालांकि, नई रिपोर्टों के मुताबिक बजट फ्रेंडली Moto E5 और E5 Plus स्मार्टफोंस को FCC वेबसाइट पर सूचीबद्ध किया गया है और इन दोनों को 3 अप्रैल को लॉन्च किया जा सकता है. अमेज़न पर उपलब्ध बेस्ट सेलिंग हेडफोंस
Moto E5 और E5 Plus के बारे में ये खबरें भी हैं कि इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर बैक साइड में प्राइमरी कैमरा के नीचे मौजूद होगा, साथ ही इसमें मोटोरोला का ‘लोगो’ भी होगा. FCC वेबसाइट में इन दो मॉडल को XT1922-4 और XT1922-5 के रूप में सूचीबद्ध किया है. हालांकि, फोनएरिना की रिपोर्ट के मुताबाकि FCC डॉक्यूमेंटेशन से फोंस के स्पेक्स के बारे में कोई जानकारी नहीं मिलती है.
रिपोर्ट के मुताबाकि Moto E5 और E5 Plus दोनों स्मार्टफोंस में 4000mAh की बैटरी होगी. लीक इमेज के आधार पर ये भी साफ है कि दोनों स्मार्टफोंस 18:9 एस्पेक्ट रेशियो से लैस नहीं होंगे. साथ ही दोनों फोंस में 5 इंच के डिस्प्ले होने की उम्मीद है.
इसके अलावा फोंस से संबंधित बाकी चीजों के बारे में सिर्फ अनुमान लगाया जा रहा है. अनुमान है कि कंपनी दोनों फोंस में डुअल सिम के साथ MediaTek चिपसेट देगी. ये भी उम्मीद की जा रही है कि ये फोंस एंड्रॉयड ओरियो ऑउट ऑफ द बॉक्स के साथ लॉन्च किये जाएंगे.
मोटोरोला Moto X4 के अपडेटेड वेरियंट को भी लॉन्च कर सकता है, जो 6GB रैम से लैस हो सकता है. इस डिवाइस के स्नैपड्रैगन 630 की जगह न्यू स्नैपड्रैगन 636 SoC के साथ आने की उम्मीद है. RAM