Moto E4 स्मार्टफ़ोन 17 जुलाई को होगा लॉन्च: रिपोर्ट
Moto E4 की कीमत CAD 249.99 (लगभग Rs. 12,000) हो सकती है.
पिछले काफी समय से मोटो E4 स्मार्टफ़ोन के बारे में कई तरह के लीक सामने आ चुके हैं. जैसा कि सब जानते ही हैं कि मोटोरोला E सीरीज के तहत दो स्मार्टफोंस Moto E4 और Moto E4 Plus लांच करेगा. अब सामने आई ताज़ा रिपोर्ट पर गौर करें तो Motorola Moto E4 जुलाई 2017 में लॉन्च हो सकता है.
जाने-माने टिपस्टर Roland Quandt के अनुसार, Moto E4 की कीमत CAD 249.99 (लगभग Rs. 12,000) हो सकती है. इस लीक में इस स्मार्टफ़ोन के सभी स्पेक्स कर बारे में भी जानकारी दी गई है,जो कि पहले सामने आ चुके लीक्स से काफी मिलते हैं.
Motorola Moto E4: more detailed specs, Canada MSRP is 249,99 CAD, interesting to see NFC (certain markets) and GG3, supposedly ships July 17 pic.twitter.com/IOCddU3o6L
— Roland Quandt (@rquandt) May 28, 2017
लीक के अनुसार, इस स्मार्टफ़ोन में 5-इंच की HD IPS LCD डिस्प्ले मौजूद होगी. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 720×1280 पिक्सल होगा. साथ ही इसमें 1.25GHz क्वाड-कोर मीडिया टेक MT6737M प्रोसेसर भी मौजूद होगा. यह माली-T720MP2 GPU से लैस होगा. इसमें 2GB की रैम और 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद होगा, स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.
इस स्मार्टफ़ोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा LED फ़्लैश के साथ मौजूद होगा.साथ ही यह 5 मेगापिक्सल के फ्रंट फेसिंग कैमरे से भी लैस होगा. यह एंड्राइड 7.1.1 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा. यह 2800mAh की बैटरी और 4G LTE से लैस होगा. इसमें NFC का सपोर्ट भी मौजूद होगा. इसकी मोटाई 8.99mm और वजन 151 ग्राम है.