इस डिवाइस की कीमत Rs 10,000 के आस पास होने की उम्मीद है.
Lenovo के आधिपत्य वाली कंपनी Motorola अपनी E सीरीज पर काम कर रही है. इससे पहले हाल ही में कंपनी Moto G5 और Moto G5 Plus लॉन्च कर चुकी है. Moto G5 और Moto G5 Plus में मेटल डिजाइन मौजूद था.
खबर है कि कंपनी अब Moto E सीरीज में मेटल डिजाइन पेश करने वाली है. यह फोन अभी हाल ही में बेंचमार्किंग वेबसाइट Geekbench पर नजर आया है. आपको बता दें कि Moto E सीरीज कंपनी की लोवर एंड सीरीज है.
Moto E सीरीज की इस डिवाइस में 2GB रैम मौजूद है. इस डिवाइस में इंटरनल स्टोरेज 16GB है. इस डिवाइस का रिजल्यूशन 720p है. इस डिवाइस में क्वाड कोर मीडियाटेक MT6737 प्रोसेसर मौजूद है.
इस डिवाइस में 13 मेगापिक्सल कैमरा मौजूद हो सकता है. 4G सपोर्ट के साथ इस डिवाइस में ब्लूटूथ 4.2, वाई फाई और 2800mAh की बैटरी मौजूद होगी. इस डिवाइस में एंड्रॉयड नूगा 7.0 ऑपरेटिंग सिस्टम मौजूद होगा. इस डिवाइस की कीमत Rs 10,000 के आस पास होगी.